सेबी ने रीट, इनविट को आईएफएससी में काम कर रहे शेयर बाजारों में सूचीबद्ध होने की मंजूरी दी

सेबी ने रीट, इनविट को आईएफएससी में काम कर रहे शेयर बाजारों में सूचीबद्ध होने की मंजूरी दी

सेबी ने रीट, इनविट को आईएफएससी में काम कर रहे शेयर बाजारों में सूचीबद्ध होने की मंजूरी दी
Modified Date: November 29, 2022 / 07:47 pm IST
Published Date: September 16, 2020 6:05 pm IST

नयी दिल्ली, 16 सितंबर (भाषा) बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने निवेश के उभरते वित्तीय माध्यमों रीट व इनविट को अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र (आईएफएससी) में काम कर रहे शेयर बाजारों में सूचीबद्ध होने की बुधवार को मंजूरी दे दी।

इसके अलावा, नियामक ने आईएफएससी में इनविट और रीट के लिये प्रारंभिक व निरंतर सूचीबद्धता आवश्यकताओं की जानकारी देते हुए एक विस्तृत रूपरेखा तैयार करने के लिये कहा है।

सेबी ने एक परिपत्र में कहा कि कुछ शर्तों को पूरा करने वाले बुनियादी ढांचा निवेश न्यास (इनविट) और रियल एस्टेट निवेश न्यास (रीट) को आईएफएससी में संचालित शेयर बाजारों में सूचीबद्ध होने की अनुमति दी जा सकती है।

 ⁠

उल्लेखनीय है कि देश का एकमात्र आईएफएससी गुजरात के अहमदाबाद के पास गिफ्ट सिटी में है।

भाषा सुमन रमण

रमण


लेखक के बारे में