मुंबई, छह अगस्त (भाषा) सेबी प्रमुख तुहिन कांत पांडेय ने बुधवार को कहा कि पोर्टफोलियो प्रबंधकों को प्रतिस्पर्धी बने रहने के लिए डिजिटल समाधान के जरिये नियुक्ति, रिपोर्टिंग और ग्राहक जुड़ाव को आधुनिक बनाना होगा।
पांडेय ने एसोसिएशन ऑफ पोर्टफोलियो मैनेजर्स इन इंडिया (एपीएमआई) के वार्षिक सम्मेलन में उद्योग निकाय से आग्रह किया कि कुछ पंजीकृत पोर्टफोलियो प्रबंधकों के भ्रामक दावों पर लगाम लगाई जानी चाहिए।
सेबी प्रमुख ने कहा, ‘‘पीएमएस (पोर्टफोलियो प्रबंधन सेवाएं) उद्योग को प्रतिस्पर्धी और विश्वसनीय बने रहने के लिए डिजिटल समाधानों के माध्यम से नियुक्ति, रिपोर्टिंग और ग्राहक जुड़ाव को आधुनिक बनाना होगा।’’
उन्होंने कहा कि पीएमएस उद्योग एक महत्वपूर्ण मोड़ पर है, ”आपके पास एक मजबूत स्थिति, एक लचीला नियामक ढांचा, एसोसिएशन के माध्यम से सक्रिय उद्योग जुड़ाव और जानकार निवेशकों का बढ़ता समूह है।’’
पांडेय ने कहा कि एसोसिएशन और उद्योग को कुछ पंजीकृत पोर्टफोलियो प्रबंधकों द्वारा किए जा रहे भ्रामक दावों पर अंकुश लगाना चाहिए।
उन्होंने आगे कहा, ‘‘इस तरह के बढ़ा-चढ़ाकर किए गए प्रदर्शन के दावे विश्वास को कम करते हैं और इस उद्योग की वृद्धि को रोक सकते हैं।’’
भाषा पाण्डेय अजय
अजय