कल्याण ज्वैलर्स को 1,750 करोड़ रुपये का आईपीओ लाने के लिए सेबी की हरी झंड़ी

कल्याण ज्वैलर्स को 1,750 करोड़ रुपये का आईपीओ लाने के लिए सेबी की हरी झंड़ी

  •  
  • Publish Date - October 19, 2020 / 10:50 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:40 PM IST

नयी दिल्ली, 19 अक्टूबर (भाषा) कल्याण ज्वैलर्स इंडिया लिमिटेड को आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिए करीब 1,750 करोड़ रुपये जुटाने के लिए बाजार नियामक सेबी से हरी झंड़ी मिल गई है।

कंपनी द्वारा दाखिल रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) के अनुसार आईपीओ के तहत 1,000 करोड़ रुपये तक के नए इक्विटी शेयर जारी करने और 750 करोड़ रुपये मौजूदा शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) के जरिए जुटाने की योजना है।

कल्याण ज्वैलर्स के प्रवर्तक टी एस कल्याणरमन 250 करोड़ रुपये तक के शेयर बेचेंगे, जबकि हाईडेल इन्वेस्टमेंट लिमिटेड ओएफएस के जरिए 500 करोड़ रुपये तक के शेयर बेचेगी।

कल्याण ज्वैलर्स सोने और अन्य आभूषण उत्पादों की बिक्री करता है।

भाषा पाण्डेय मनोहर

मनोहर