सेम्बकॉर्प को एनएचपीसी से 300 मेगावाट की सौर परियोजना का मिला ठेका
सेम्बकॉर्प को एनएचपीसी से 300 मेगावाट की सौर परियोजना का मिला ठेका
नयी दिल्ली, 14 दिसंबर (भाषा) सेम्बकॉर्प इंडस्ट्रीज की अनुषंगी कंपनी ग्रीन इंफ्रा विंड एनर्जी लिमिटेड (जीआईडब्ल्यूईएल) को एनएचपीसी से 300 मेगावाट की सौर परियोजना का ठेका मिला है।
जीआईडब्ल्यूईएल के जरिए सेम्बकॉर्प इंडस्ट्रीज को एनएचपीसी से 300 मेगावाट अंतर-राज्य ट्रांसमिशन सिस्टम से जुड़ी सौर ऊर्जा परियोजना के लिए लेटर ऑफ अवॉर्ड (एलओए) मिला है।
इस बीच, विनिर्माण कंपनी ज़ेटवर्क ने बताया कि उसे भुज सौर परियोजना के लिए 375 मेगावाट सौर फोटोवोल्टिक (पीवी) मॉड्यूल की आपूर्ति के लिए एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड से एक ठेका मिला है।
एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड देश की सबसे बड़ी बिजली कंपनी एनटीपीसी का हिस्सा है।
भाषा निहारिका
निहारिका

Facebook



