भारत में बहुत जल्द शुरू होगा सेमीकंडक्टर का विनिर्माण: आईटी सचिव

भारत में बहुत जल्द शुरू होगा सेमीकंडक्टर का विनिर्माण: आईटी सचिव

भारत में बहुत जल्द शुरू होगा सेमीकंडक्टर का विनिर्माण: आईटी सचिव
Modified Date: February 21, 2023 / 10:26 pm IST
Published Date: February 21, 2023 10:26 pm IST

नयी दिल्ली, 21 फरवरी (भाषा) इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी सचिव अलकेश कुमार शर्मा ने मंगलवार को कहा कि देश में सेमीकंडक्टर का विनिर्माण बहुत जल्द शुरू होगा।

वह सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड (ईईएसएल) द्वारा इलेक्ट्रॉनिक चिप और प्रिंटेड सर्किट बोर्ड (पीसीबी या मदरबोर्ड) की कमी का मुद्दा उठाए जाने के संबंध में पूछे गए एक सवाल का जवाब दे रहे थे।

शर्मा ने कहा, ‘‘भारत उन शीर्ष छह-सात साझेदारों में शामिल होगा, जो सेमीकंडक्टर बनाएंगे। यह बहुत जल्द होगा।’’

 ⁠

उन्होंने स्मार्ट मीटर और इलेक्ट्रिक चार्जर के स्थानीय विनिर्माण के लिए सी-डैक, तिरुवनंतपुरम द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में यह बात कही।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय


लेखक के बारे में