सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 155 अंक टूटा, निफ्टी 17,600 पर आया |

सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 155 अंक टूटा, निफ्टी 17,600 पर आया

सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 155 अंक टूटा, निफ्टी 17,600 पर आया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:35 PM IST, Published Date : August 12, 2022/10:35 am IST

मुंबई, 12 अगस्त (भाषा) वैश्विक बाजारों में मिलेजुले रुख और टीसीएस, इंफोसिस तथा मारुति जैसे बड़े शेयरों में गिरावट के बीच, शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 155 अंक टूट गया।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक शुरुआती कारोबार में 155.21 अंक या 0.26 फीसदी टूटकर 59,177.39 अंक पर आ गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 37.25 अंक या 0.21 फीसदी के नुकसान से 17,621.75 अंक पर आ गया।

सेंसेक्स की कंपनियों में सबसे अधिक 1.34 फीसदी की गिरावट टेक महिंद्रा में हुई। इसके अलावा नेस्ले इंडिया, मारुति, इंफोसिस, अल्ट्राटेक सीमेंट, टीसीएस और सन फार्मा भी शुरुआती कारोबार में नुकसान में रहे।

वहीं दूसरी ओर, टाटा स्टील, पॉवर ग्रिड, एसबीआई, एनटीपीसी, इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और टाइटन लाभ में रहे।

पिछले सत्र में, शुक्रवार को बीएसई का तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 515.31 अंक यानी 0.88 प्रतिशत की बढ़त के साथ 59,332.60 अंक पर बंद हुआ था। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 124.25 अंक 0.71 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 17,659 अंक पर बंद हुआ था।

इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.40 प्रतिशत गिरकर 99.20 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी निवेशकों ने बृहस्पतिवार को 2,298.08 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे।

भाषा मानसी

मानसी

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers