लगातार दूसरे दिन बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 245 अंक फिसला

लगातार दूसरे दिन बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 245 अंक फिसला

  •  
  • Publish Date - January 14, 2026 / 06:30 PM IST,
    Updated On - January 14, 2026 / 06:30 PM IST

मुंबई, 14 जनवरी (भाषा) वैश्विक स्तर पर तनाव बढ़ने के बीच आईटी और चुनिंदा बैंक शेयरों में बिकवाली से घरेलू शेयर बाजार बुधवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 245 अंक टूट गया जबकि निफ्टी में 66 अंक की गिरावट आई।

कारोबारियों ने कहा कि विदेशी पूंजी की निकासी लगातार जारी रहने और अमेरिकी शुल्क संबंधी नई अनिश्चितताओं ने भी निवेशकों की धारणा को प्रभावित किया।

बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 244.98 अंक यानी 0.29 प्रतिशत गिरकर 83,382.71 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 442.49 अंक फिसलकर 83,185.20 अंक पर आ गया था।

एनएसई का 50 शेयरों वाला मानक सूचकांक निफ्टी भी 66.70 अंक यानी 0.26 प्रतिशत टूटकर 25,665.60 अंक पर आ गया।

सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एशियन पेंट्स, मारुति, सन फार्मा, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, टेक महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक और लार्सन एंड टुब्रो के शेयर प्रमुख रूप से नुकसान में रहे।

दूसरी तरफ, टाटा स्टील, एनटीपीसी, एक्सिस बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयरों में तेजी रही।

विश्लेषकों ने कहा कि बाजार में चुनिंदा शेयरों की लिवाली और धातु, जिंस और ऊर्जा शेयरों में निवेशकों की दिलचस्पी से सूचकांकों की गिरावट सीमित रही।

बजाज ब्रोकिंग रिसर्च ने कहा, ‘भारी उतार-चढ़ाव के बीच घरेलू शेयर बाजार के सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए। विदेशी निवेशकों की बिकवाली और अमेरिकी व्यापार समझौते को लेकर अनिश्चितता के प्रभाव में निवेशक धारणा सजग बनी रही।’

हालांकि व्यापक बाजार में छोटी कंपनियों का बीएसई स्मालकैप सूचकांक 0.25 प्रतिशत चढ़ गया जबकि मझोली कंपनियों के मिडकैप सूचकांक में 0.16 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई।

क्षेत्रवार सूचकांकों में फोकस आईटी खंड में सर्वाधिक 1.30 प्रतिशत की गिरावट रही जबकि रियल्टी खंड 0.98 प्रतिशत और टिकाऊ उपभोक्ता खंड 0.96 प्रतिशत टूट गया।

दूसरी तरफ धातु खंड में 2.67 प्रतिशत की जबर्दस्त तेजी दर्ज की गई जबकि पीएसयू बैंक खंड ने 2.43 प्रतिशत और जिंस खंड ने 1.59 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की।

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के शोध प्रमुख (संपत्ति प्रबंधन) सिद्धार्थ खेमका ने कहा, ‘एफआईआई की बिकवाली और अमेरिका के साथ व्यापार समझौते पर अनिश्चितता से निवेशक धारणा सतर्क बनी रही। इसके अलावा अमेरिकी सरकार के शुल्क लगाने के फैसले की न्यायिक वैधता पर होने वाली सुनवाई पर भी नजरें टिकी रहीं।’

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) मंगलवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 1,499.81 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 1,181.78 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

एशिया के अन्य बाजारों में, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की 225 और हांगकांग का हैंग सेंग बढ़त के साथ बंद हुए जबकि चीन का एसएसई कम्पोजिट नुकसान में रहा।

यूरोप के प्रमुख बाजारों में दोपहर कारोबार में बढ़त का रुख था। वहीं अमेरिकी बाजार मंगलवार को गिरावट के साथ बंद हुए थे।

अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड का भाव 0.99 प्रतिशत की गिरावट के साथ 64.82 डॉलर प्रति बैरल रहा।

सेंसेक्स मंगलवार को 250.48 अंक गिरकर 83,627.69 अंक जबकि निफ्टी 57.95 अंक टूटकर 25,732.30 अंक पर बंद हुआ था।

भाषा प्रेम

प्रेम रमण

रमण