रिलायंस, आईसीआईसीआई बैंक में बिकवाली से बाजार गिरा, सेंसेक्स 324 अंक कमजोर
रिलायंस, आईसीआईसीआई बैंक में बिकवाली से बाजार गिरा, सेंसेक्स 324 अंक कमजोर
मुंबई, 19 जनवरी (भाषा) वैश्विक स्तर पर शुल्क से जुड़ी अनिश्चितताएं बढ़ने और रिलायंस इंडस्ट्रीज एवं आईसीआईसीआई बैंक में भारी बिकवाली होने से सोमवार को स्थानीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 324 अंक के नुकसान में रहा जबकि निफ्टी 109 अंक टूटा।
कारोबारियों के मुताबिक, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी आने और विदेशी पूंजी की निकासी का सिलसिला जारी रहने से भी निवेशक धारणा प्रभावित हुई।
बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 324.17 अंक यानी 0.39 प्रतिशत की गिरावट के साथ 83,246.18 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 672.04 अंक तक फिसलकर 82,898.31 पर आ गया था।
वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला मानक सूचकांक निफ्टी 108.85 अंक यानी 0.42 प्रतिशत टूटकर 25,585.50 अंक पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के समूह में शामिल कंपनियों में से रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में सर्वाधिक 3.04 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। कंपनी ने तीसरी तिमाही में 18,645 करोड़ रुपये का लगभग स्थिर शुद्ध लाभ दर्ज किया है। गैस उत्पादन में गिरावट और खुदरा कारोबार की कमजोरी ने अन्य क्षेत्रों के बेहतर प्रदर्शन को संतुलित कर दिया।
इसके अलावा आईसीआईसीआई बैंक के शेयर में भी 2.26 प्रतिशत की गिरावट आई। बैंक का दिसंबर तिमाही का एकीकृत लाभ 2.68 प्रतिशत घटकर 12,537.98 करोड़ रुपये रहा।
इसके अलावा टाइटन, अदाणी पोर्ट्स, टीसीएस और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर भी नुकसान में रहे।
दूसरी तरफ, इंटरग्लोब एविएशन (इंडिगो), टेक महिंद्रा, हिंदुस्तान यूनिलीवर और बजाज फाइनेंस के शेयरों में बढ़त दर्ज की गई।
एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और चीन का शंघाई कम्पोजिट बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि जापान का निक्की और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे।
यूरोपीय बाजार कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी बाजार शुक्रवार को हल्की गिरावट के साथ बंद हुए थे।
जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा यूरोप के आठ देशों पर नए शुल्क लगाने की धमकी से वैश्विक जोखिम धारणा कमजोर हुई है, जिससे निवेशक सोना जैसी सुरक्षित परिसंपत्तियों का रुख कर रहे हैं।’
इस बीच, रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 14 पैसे गिरकर 90.92 (अस्थायी) पर बंद हुआ।
अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.22 प्रतिशत गिरकर 63.35 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को 4,346.13 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 3,935.31 करोड़ रुपये की खरीदारी की थी।
भाषा प्रेम
प्रेम रमण
रमण


Facebook


