Sensex loses over 400 points in early trade, Nifty below 18,000

Share Market : सेंसेक्स 400 अंक से ज्यादा टूटा, निफ्टी 18,000 के नीचे

आईसीआईसीआई बैंक और इंफोसिस के शेयरों में गिरावट के कारण बुधवार को शुरुआती कारोबार में 400 अंक से अधिक टूट गया।

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:46 PM IST, Published Date : November 10, 2021/10:46 am IST

Sensex Nifty latest news hindi : मुंबई, (भाषा) वैश्विक बाजारों में नकारात्मक रुख और विदेशी कोष के निरंतर बहिर्वाह के बीच सेंसक्स एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और इंफोसिस के शेयरों में गिरावट के कारण बुधवार को शुरुआती कारोबार में 400 अंक से अधिक टूट गया।

यह भी पढ़ें : हमीदिया अस्पताल को राजधानी परियोजना प्रशासन गैस राहत विंग ने पहले ही किया था सचेत, सुरक्षा नियमों को लेकर लिखा था पत्र

शुरुआती सौदों में 30 शेयरों वाला सूचकांक 417.45 अंक या 0.69 प्रतिशत की गिरावट के साथ 60,016 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह निफ्टी 122.10 अंक या 0.68 प्रतिशत गिरकर 17,922.15 पर था।

सेंसेक्स में टाटा स्टील लगभग दो प्रतिशत की गिरावट के साथ शीर्ष पर रहा। इसके बाद एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक बैंक, एचयूएल और एशियन पेंट्स के शेयरों का स्थान रहा। दूसरी ओर, एमएंडएम, सन फार्मा, टेक महिंद्रा, आईटीसी और डॉ रेड्डीज लाभ पाने वालों में से थे।

यह भी पढ़ें :  एक हफ्ते तक टल सकती है पंडरी बस स्टैंड की ISBT में शिफ्टिंग, पहले होगा बसों का ड्राई रन, अधिकारियों के साथ बैठक के बाद कलेक्टर ने लिया फैसला

पिछले सत्र में सेंसेक्स 112.16 अंक या 0.19 प्रतिशत की गिरावट के साथ 60,433.45 पर और निफ्टी 24.30 अंक या 0.13 प्रतिशत गिरकर 18,044.25 पर बंद हुआ था।

विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध विक्रेता थे और शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार उन्होंने मंगलवार को 2,445.25 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री की।

यह भी पढ़ें :  ‘Hamidia’, हादसा और हाहाकार! मासूमों की मौत के कितने गुनहगार?

एशिया के दूसरे प्रमुख शेयर बाजारों में शंघाई, हांगकांग, टोक्यो और सियोल मध्य सत्र सौदों में घाटे के साथ कारोबार कर रहे थे। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.40 प्रतिशत की तेजी के साथ 85.12 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

यह भी पढ़ें :  CRPF Camp में ‘खूनी खेल’ से उठते सवाल। कितनी गोलियां..कितने जवान.. कितनी बार?

 

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)