हमीदिया अस्पताल को राजधानी परियोजना प्रशासन गैस राहत विंग ने पहले ही किया था सचेत, सुरक्षा नियमों को लेकर लिखा था पत्र
Capital Project Administration Gas Relief Wing had already alerted Hamidia Hospital
भोपालः कमला नेहरू अस्पताल के बच्चा वार्ड में आगजनी मामले से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। एक-एक करके अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही का खुलासा हो रहा है। राजधानी परियोजना प्रशासन गैस राहत विंग (डिवीजन) ने अस्पताल प्रबंधन को पत्र लिखकर बड़ी दुर्घटना को लेकर सचेत किया था। लेकिन हॉस्पिटल प्रबंधन ने उसे नजरअंदाज कर दिया। IBC24 के पास राजधानी परियोजना प्रशासन का वह पत्र मौजूद है।
ICU/PICU और SNCU वार्डों में एक ही विद्युत पॉइंट से कई वेंटिलेटर को कनेक्शन दिया गया था। मार्च 2021 को भी इसी वार्ड में आग लगी थी। इसके बाद राजधानी परियोजना प्रशासन गैस राहत विंग (डिवीजन) ने अस्पताल प्रंबंधन को पत्र लिखकर सुरक्षा नियमों से अवगत कराया था। लेकिन हॉस्पिटल प्रबंधन के जिम्मेदार इसको नजरअंदाज करते रहे और एक बड़ा हादसा हो गया।

Facebook



