गिरावट से उबरकर सेंसेक्स, निफ्टी लगभग स्थिर बंद, इंडसइंड बैंक का शेयर 27 प्रतिशत टूटा

गिरावट से उबरकर सेंसेक्स, निफ्टी लगभग स्थिर बंद, इंडसइंड बैंक का शेयर 27 प्रतिशत टूटा

  •  
  • Publish Date - March 11, 2025 / 05:37 PM IST,
    Updated On - March 11, 2025 / 05:37 PM IST

मुंबई, 11 मार्च (भाषा) उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में दोनों मानक सूचकांक…बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी…मंगलवार को स्थिर रुख के साथ बंद हुए। खुदरा मुद्रास्फीति और अन्य आंकड़े जारी होने से पहले निवेशकों ने बाजार से दूरी बनाये रखने को तरजीह दी।

घरेलू बाजार में इंडसइंड बैंक के डेरिवेटिव पोर्टफोलियो (वायदा एवं विकल्प खंड में निवेश) में कुछ विसंगतियां को लेकर बैंक का शेयर 27 प्रतिशत लुढ़क गया जबकि अमेरिका में नरमी की आशंका से वैश्विक बाजारों में गिरावट आई।

तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 12.85 अंक यानी 0.02 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 74,102.32 अंक पर बंद हुआ।

वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख के बीच सेंसेक्स शुरू में कमजोर खुला और कारोबार के दौरान, एक समय यह 451.57 अंक तक लुढ़क कर 73,633.60 अंक तक आ गया था। बाद में इसमें सुधार आया और यह लगभग स्थिर बंद हुआ।

विश्लेषकों के अनुसार, आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस और एयरटेल जैसी प्रमुख कंपनियों के शेयरों में लिवाली से अंतत: बाजार स्थिर रुख के साथ बंद हुआ।

हालांकि, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 37.60 अंक यानी 0.17 प्रतिशत बढ़कर 22,497.90 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी 61.8 अंक चढ़कर 22,522.10 अंक तक चला गया था।

इंडसइंड बैंक का शेयर बीएसई में 27 प्रतिशत से अधिक लुढ़क कर 655.95 रुपये पर आ गया। बैंक के वायदा एवं विकल्प खंड में निवेश में कुछ विसंगतियां पाये जाने के बाद शेयर टूटे।

कारोबार के दौरान बैंक का शेयर 28 प्रतिशत लुढ़क कर 52 सप्ताह के निचले स्तर 649 रुपये प्रति पर आ गया था। सेंसेक्स के तीस शेयरों में सर्वाधिक गिरावट इंडसइंड बैंक में आई।

सेंसेक्स में शामिल अन्य शेयरों में इन्फोसिस, बजाज फिनसर्व, महिंद्रा एंड महिंद्रा, जोमैटो, हिंदुस्तान यूनिलीवर, पावर ग्रिड, एक्सिस बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, अदाणी पोर्ट्स और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज नुकसान में रहे।

दूसरी ओर, लाभ में रहने वाले शेयरों में सन फार्मास्युटिकल्स, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, मारुति सुजुकी इंडिया, लार्सन एंड टुब्रो, रिलायंस इंडस्ट्रीज, कोटक महिंद्रा बैंक और टाइटन शामिल हैं।

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘व्यापार युद्ध के कारण आर्थिक नरमी की चिंताओं के बीच अमेरिका और अन्य एशियाई बाजारों में भारी बिकवाली के बावजूद, घरेलू बाजार में धीरे-धीरे सुधार के संकेत दिख रहे हैं।’’

नायर ने कहा, ‘‘शेयरों के मूल्यांकन में आई नरमी, कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट, डॉलर सूचकांक में कमी और घरेलू कंपनियों की आय में उछाल की उम्मीदों के कारण बाजार में अपेक्षाकृत कम अस्थिरता देखी जा रही है।’’

उन्होंने कहा कि इस सप्ताह जारी होने वाले खुदरा मुद्रास्फीति के आंकड़ों पर निवेशकों की नजर है। इससे प्रमुख ब्याज दर में कटौती के बारे में संकेत मिलेगा।

रेलिगेयर ब्रोकिंग लि. के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (शोध) अजित मिश्रा ने कहा कि बाजार में उतार-चढ़ाव रहा लेकिन मिले-जुले संकेतों के बीच यह लगभग स्थिर रहा। कमजोर वैश्विक परिदृश्य ने घरेलू बाजार गिरावट के साथ खुला, लेकिन प्रमुख कंपनियों के शेयरों में चुनिंदा लिवाली से बाजार नुकसान की भरपाई करने में कामयाब रहा।

विश्लेषकों के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की शुल्क नीति को लेकर रुख और अनिश्चितता का असर अमेरिकी शेयर बाजारों पर पड़ना शुरू हो गया है। सोमवार को मानक सूचकांकों में चार प्रतिशत तक की गिरावट आई।

छोटी कंपनियों से जुड़े बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक में 0.70 प्रतिशत की गिरावट आई, जबकि मझोली कंपनियों का मिडकैप 0.72 प्रतिशत चढ़ गया।

एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में रहे। वहीं हांगकांग का हैंगसेंग स्थिर रहा। चीन का शंघाई कम्पोजिट लाभ में रहा।

यूरोप के बाजारों में दोपहर कारोबार में सकारात्मक रुख रहा। अमेरिकी बाजारों में सोमवार को चार प्रतिशत की गिरावट आई।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.71 प्रतिशत की बढ़त के साथ 69.77 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को 485.41 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 263.51 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे।

भाषा रमण अजय

अजय