शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन गिरावट, सेंसेक्स 120 अंक टूटा

शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन गिरावट, सेंसेक्स 120 अंक टूटा

शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन गिरावट, सेंसेक्स 120 अंक टूटा
Modified Date: December 17, 2025 / 05:57 pm IST
Published Date: December 17, 2025 5:57 pm IST

मुंबई, 17 दिसंबर (भाषा) विदेशी निवेशकों की निरंतर बिकवाली के दबाव में घरेलू शेयर बाजार बुधवार को लगातार तीसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स में 120 अंकों की गिरावट दर्ज की गई जबकि निफ्टी करीब 42 अंक फिसल गया।

बीएसई का 30 शेयर पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 120.21 अंक यानी 0.14 प्रतिशत गिरकर 84,559.65 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 263.88 अंक टूटकर 84,415.98 के स्तर पर आ गया था।

इसी तरह, 50 शेयर वाला एनएसई का मानक सूचकांक निफ्टी 41.55 अंक यानी 0.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,818.55 अंक पर बंद हुआ, जो एक सप्ताह का निचला स्तर है।

 ⁠

सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में से ट्रेंट में सबसे अधिक 1.61 प्रतिशत की गिरावट आई और एचडीएफसी बैंक का शेयर करीब एक प्रतिशत टूटा। इनके अलावा अदाणी पोर्ट्स, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फिनसर्व, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, टाइटन और एशियन पेंट्स के शेयर में सबसे ज्यादा गिरावट रही।

इसके उलट, भारतीय स्टेट बैंक का शेयर 1.51 प्रतिशत चढ़ा। इन्फोसिस, एक्सिस बैंक और मारुति सुजुकी के शेयर में भी तेजी रही।

जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के अनुसंधान प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘ विदेशी निवेशक अपना पैसा निकाल रहे हैं और उभरते बाजार संघर्ष कर रहे हैं जबकि विकसित अर्थव्यवस्थाएं मजबूत बनी हुई हैं। इससे पता चलता है कि निवेशक उभरते बाजारों को लेकर अधिक सतर्क हो रहे हैं।’’

रेलिगेयर ब्रोकिंग के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (शोध) अजीत मिश्रा ने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों के बड़े शेयरों में बिकवाली से व्यापक स्तर पर कमजोरी आई, जबकि वैश्विक बाजारों से मिले कमजोर संकेतों ने निवेशकों की धारणा को और भी कमजोर किया।

विश्लेषकों का कहना है कि रुपये का रिकॉर्ड निचले स्तर से उबरना अस्थायी राहत प्रदान करता है क्योंकि वैश्विक अनिश्चितता एवं विदेशी पूंजी की लगातार बिकवाली के कारण रुपये में तेजी के आसार सीमित हैं।

शुरुआती कारोबार में बैंकों द्वारा डॉलर की भारी बिकवाली से रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले एक प्रतिशत से अधिक तेजी से बढ़कर 89 के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि, बाद में रुपये ने अपनी बढ़त खो दी और 90.38 पर बंद हुआ जो पिछले बंद भाव 90.93 से 55 पैसे अधिक है।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 2,381.92 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 1,077.48 करोड़ रुपये की खरीदारी की।

छोटी कंपनियों से जुड़ा बीएसई स्मॉलकैप में 0.85 प्रतिशत की गिरावट आई जबकि मझोली कंपनियों का मिडकैप 0.53 प्रतिशत टूटा।

एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कंपोजिट और हांगकांग के बाजार बढ़त में बंद हुए।

यूरोपीय बाजार मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। अमेरिका के अधिकतर बाजार मंगलवार को गिरावट के साथ बंद हुए थे।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 2.12 प्रतिशत चढ़कर 60.17 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

सेंसेक्स मंगलवार को 533.50 अंक टूटकर 84,679.86 अंक और निफ्टी 167.20 अंक फिसलकर 25,860.10 अंक पर बंद हुआ था।

भाषा निहारिका रमण

रमण


लेखक के बारे में