आईटी शेयरों में खरीदारी, एशियाई बाजारों में मजबूती से शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स, निफ्टी में तेजी

आईटी शेयरों में खरीदारी, एशियाई बाजारों में मजबूती से शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स, निफ्टी में तेजी

आईटी शेयरों में खरीदारी, एशियाई बाजारों में मजबूती से शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स, निफ्टी में तेजी
Modified Date: August 12, 2025 / 10:11 am IST
Published Date: August 12, 2025 10:11 am IST

मुंबई, 12 अगस्त (भाषा) आईटी शेयरों में खरीदारी और एशियाई बाजारों में मजबूती के रुख से मंगलवार को शुरुआती कारोबार में प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे।

इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 66.28 अंक चढ़कर 80,670.36 पर पहुंच गया। दूसरी ओर 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 42.85 अंक बढ़कर 24,627.90 पर था।

खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स 205.95 अंक बढ़कर 80,807.55 पर और निफ्टी 59 अंक बढ़कर 24,643.20 पर था।

 ⁠

सेंसेक्स की कंपनियों में टेक महिंद्रा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचसीएल टेक, लार्सन एंड टुब्रो और टाटा स्टील में उल्लेखनीय बढ़त हुई।

दूसरी ओर इटरनल, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, बजाज फाइनेंस और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर लाल निशान में थे।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.33 प्रतिशत बढ़कर 66.85 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 1,202.65 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में