सेंसेक्स 185 अंक मजबूत, निफ्टी 11,500 के ऊपर निकला

सेंसेक्स 185 अंक मजबूत, निफ्टी 11,500 के ऊपर निकला

सेंसेक्स 185 अंक मजबूत, निफ्टी 11,500 के ऊपर निकला
Modified Date: November 29, 2022 / 07:46 pm IST
Published Date: September 2, 2020 11:09 am IST

मुंबई, दो सितंबर (भाषा) वैश्विक स्तर पर मजबूत रुख के बीच बीएसई सेंसेक्स बुधवार को 185 अंक मजबूत होकर 39,086.03 अंक पर बंद हुआ। वैश्विक संस्थागत निवेशकों की तरफ से पूंजी प्रवाह जारी रहने के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज, महिंद्रा एंड महिंद्रा और इन्फोसिस में तेजी के साथ बाजार ऊपर चढ़ा।

तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स की शुरूआत उतार-चढ़ाव के साथ हुई। अंत में यह 185.23 अंक यानी 0.48 प्रतिशत मजबूत होकर 39,086.03 अंक पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 64.75 अंक यानी 0.56 प्रतिशत चढ़कर 11,535 अंक पर बंद हुआ।

 ⁠

सेंसेक्स के शेयरों में सर्वाधिक लाभ में महिंद्रा एंड महिंद्रा रही। इसमे करीब 6 प्रतिशत की तेजी आयी। इसके अलावा पावरग्रिड, टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचसीएल टेक, ओएनजीसी और इन्फोसिस में भी तेजी रही।

दूसरी तरफ जिन शेयरों में गिरावट आयी, उनमें बजाज ऑटो, एशियन पेंट्स, सन फार्मा, एचडीएफसी और नेस्ले इंडिया शामिल हैं।

कारोबारियों के अनुसार शुरूआती उतार-चढ़ाव के बावजूद ज्यादातर वैश्विक बाजारों में तेजी के बीच घरेलू शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए।

वैश्विक बाजारों में एशिया में जापान का टोक्यो और दक्षिण कोरिया का सोल लाभ में रहे जबकि चीन में शंघाई और हांगकांग नुकसान में रहे।

यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरूआती कारोबार में तेजी का रुख रहा।

कारोबारियों के अनुसार इसके अलावा विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की तरफ से पूंजी प्रवाह जारी रहने से लिवाली को गति मिली।

शेयर बाजार में उपलब्ध आंकड़े के अनुसार एफआईआई ने मंगलवार को शुद्ध रूप से 486.09 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे।

इस बीच, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड का भाव 0.04 प्रतिशत मजबूत होकर 45.60 डॉलर प्रति बैरल रहा।

विदेशी विनिमय बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 16 पैसे टूटकर 73.03 पर बंद हुआ।

भाषा

रमण मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में