मुहूर्त कारोबार में सेंसेक्स 63 अंक चढ़ा, निफ्टी में 25 अंक की बढ़त

मुहूर्त कारोबार में सेंसेक्स 63 अंक चढ़ा, निफ्टी में 25 अंक की बढ़त

मुहूर्त कारोबार में सेंसेक्स 63 अंक चढ़ा, निफ्टी में 25 अंक की बढ़त
Modified Date: October 21, 2025 / 04:48 pm IST
Published Date: October 21, 2025 4:48 pm IST

मुंबई, 21 अक्टूबर (भाषा) नए संवत वर्ष के पहले दिन मंगलवार को आयोजित एक घंटे के मुहूर्त कारोबार के दौरान स्थानीय शेयर बाजार के मानक सूचकांक हल्की बढ़त के साथ बंद हुए।

संवत वर्ष 2082 की शुरुआत में आयोजित विशेष कारोबारी सत्र के अंत में बीएसई सेंसेक्स 62.97 अंक यानी 0.07 अंक चढ़कर 84,426.34 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 84,665.44 अंक के ऊपरी और 84,286.40 अंक के निचले स्तर को भी छुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का मानक सूचकांक निफ्टी 25.45 अंक यानी 0.10 प्रतिशत चढ़कर 25,868.60 अंक पर बंद हुआ।

 ⁠

निफ्टी के समूह में शामिल 25 कंपनियों के शेयर गिरावट पर रहे जबकि 24 कंपनियों में बढ़त दर्ज की गई। एक कंपनी का शेयर अपरिवर्तित रहा।

देश के दोनों प्रमुख शेयर बाजारों बीएसई और एनएसई ने नव संवत की शुरुआत पर मंगलवार को दोपहर 1.45 बजे से 2.45 बजे तक एक घंटे का विशेष कारोबारी सत्र रखा था। नए संवत के साथ ही कारोबारी परंपरागत तौर पर नया बहीखाता शुरू करते हैं।

भाषा प्रेम प्रेम

प्रेम


लेखक के बारे में