एसईपीसी को महाराष्ट्र में 650 करोड़ रुपये की सौर परियोजना मिली

एसईपीसी को महाराष्ट्र में 650 करोड़ रुपये की सौर परियोजना मिली

एसईपीसी को महाराष्ट्र में 650 करोड़ रुपये की सौर परियोजना मिली
Modified Date: June 12, 2025 / 03:05 pm IST
Published Date: June 12, 2025 3:05 pm IST

नयी दिल्ली, 12 जून (भाषा) इंजीनियरिंग समाधान उपलब्ध कराने वाली एसईपीसी को महाराष्ट्र में कुल 133 मेगावाट की सौर ऊर्जा क्षमता स्थापित करने के लिए 650 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है।

कंपनी ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा कि उसे महाराष्ट्र के चार जिलों में 26 स्थानों पर ईपीसी (इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण) सौर ऊर्जा परियोजनाओं के लिए कोलकाता की परमेशी ऊर्जा लि. से एक परियोजना आवंटन पत्र मिला है।

बयान के अनुसार, कार्य के अंतर्गत 133 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना के लिए सिविल और संरचनात्मक कार्यों सहित संयंत्र और उपकरणों का डिजाइन, इंजीनियरिंग, आपूर्ति, स्थापना, परीक्षण और उसे चालू करना शामिल है।

 ⁠

यह परियोजना महाराष्ट्र के चार जिलों… संभाजी नगर, धुले, सोलापुर और नांदेड़ में लगायी की जाएगी।

यह पीएम-कुसुम योजना का हिस्सा है। यह केंद्र सरकार की एक योजना है जिसका उद्देश्य कृषि और ग्रामीण उपयोग के लिए सौर ऊर्जा को बढ़ावा देना है।

कंपनी ने कहा कि परियोजना के क्रियान्वयन की समयसीमा 12 से 18 महीने होने की उम्मीद है। ऑर्डर का कुल मूल्य 650 करोड़ रुपये है।

कंपनी बिजली, जल बुनियादी ढांचा समेत अन्य क्षेत्रों में मुकम्मल समाधान उपलब्ध कराती है।

भाषा रमण अजय

अजय


लेखक के बारे में