सीरम इंस्टीट्यूट सितंबर में स्पुतनिक वैक्सीन का निर्माण शुरू करेगा

सीरम इंस्टीट्यूट सितंबर में स्पुतनिक वैक्सीन का निर्माण शुरू करेगा

सीरम इंस्टीट्यूट सितंबर में स्पुतनिक वैक्सीन का निर्माण शुरू करेगा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:35 pm IST
Published Date: July 13, 2021 8:47 am IST

नयी दिल्ली, 13 जुलाई (भाषा) रूसी प्रत्यक्ष निवेश कोष (आरडीआईएफ) ने मंगलवार को कहा कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) सितंबर से अपने संयंत्रों में स्पुतनिक वैक्सीन का उत्पादन शुरू करेगा।

आरडीआईएफ ने एक बयान में कहा, ‘‘एसआईआई के संयंत्रों में स्पुतनिक वैक्सीन के पहले बैच के सितंबर में तैयार होने की उम्मीद है।’’

बयान में कहा गया कि भारत में विभिन्न पक्ष हर साल स्पुतनिक-वी वैक्सीन की 30 करोड़ से अधिक खुराक का उत्पादन करना चाहते हैं।

 ⁠

आरडीआईएफ ने कहा, ‘‘तकनीकी हस्तांतरण की प्रक्रिया के तहत एसआईआई को गमलेया सेंटर से सेल और वेक्टर नमूने पहले ही मिल चुके हैं। भारतीय दवा महानियंत्रक (डीसीजीआई) द्वारा इनके आयात की मंजूरी मिलने के साथ कल्टीवेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।’’

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में