सुधारों को आगे बढ़ाने के लिए कई महत्वपूर्ण विधेयकों का पारित होना जरूरी : पीएचडीसीसीआई

सुधारों को आगे बढ़ाने के लिए कई महत्वपूर्ण विधेयकों का पारित होना जरूरी : पीएचडीसीसीआई

सुधारों को आगे बढ़ाने के लिए कई महत्वपूर्ण विधेयकों का पारित होना जरूरी : पीएचडीसीसीआई
Modified Date: November 29, 2022 / 07:49 pm IST
Published Date: July 21, 2021 10:48 am IST

नयी दिल्ली 21 जून (भाषा) उद्योग मंडल पीएचडीसीसीआई ने बुधवार को कहा कि संसद के मानसून सत्र में जमा बीमा विधेयक जैसे विधेयकों का पारित होना व्यापार एवं उद्योग को सुविधाजनक बनाने के लिए महत्वपूर्ण होगा।

उद्योग मंडल ने कहा सीमित देयता भागीदारी अधिनियम में संशोधन जैसे प्रमुख विधेयकों को पारित करने से सुधारों की निरंतर गति के साथ आगे बढ़ने में मदद मिलेगी।

पीएचडीसीसीआई के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि इस समय इन विधेयकों पर चर्चा और निर्णय महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि अभी व्यापार और उद्योग को सुविधाजनक बनाने की जरूरत है।

 ⁠

उन्होंने कहा कि जमा बीमा और ऋण गारंटी निगम (संशोधन) विधेयक, 2021 जमाकर्ताओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मौजूदा ढांचे को मजबूत और आसान करेगा।

अग्रवाल ने कहा, ‘‘सीमित देयता भागीदारी अधिनियम में संशोधन से व्यवसाय सुगमता को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी। सभी विधेयक बहुत जरूरी हैं। यदि इन विधेयकों पर चर्चा की जाती है और समय से इन्हें पारित कर दिया जाता है, तो अर्थव्यवस्था को बदलने में ये एक बड़ी भूमिका निभाएंगे।

भाषा जतिन अजय

अजय


लेखक के बारे में