एसएफआईओ ने जगत एग्रो कमोडिटीज मामले में तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया |

एसएफआईओ ने जगत एग्रो कमोडिटीज मामले में तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया

एसएफआईओ ने जगत एग्रो कमोडिटीज मामले में तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:48 PM IST, Published Date : February 25, 2022/11:20 pm IST

नयी दिल्ली, 25 फरवरी (भाषा) गंभीर धोखाधड़ी जांच कार्यालय (एसएफआईओ) ने जगत एग्रो कमोडिटीज प्राइवेट लिमिटेड मामले की जांच के सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

एसएफआईओ ने अपनी जांच में पाया कि गिरफ्तार व्यक्ति धोखाधड़ी की गतिविधियों में शामिल थे और पंजाब नेशनल बैंक समेत बैंकों से उधार ली गई धनराशि की हेराफेरी की।

जांच एजेंसी ने इस मामले में प्रवर्तक और शेयरधारक सतीश कुमार पावा और शेयरधारक प्रवर्तक के बेटे सौरव अग्रवाल और वैधानिक लेखा परीक्षक सुहास एस परांजपे को गिरफ्तार किया है।

इस संबंध में शुक्रवार को जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार तीन व्यक्तियों को कंपनी कानून के तहत दंडनीय गंभीर कंपनी धोखाधड़ी में लिप्त होने का खुलासा होने के बाद गिरफ्तार किया गया था।

विज्ञपति में कहा कि गिरफ्तार व्यक्तियों ने अपने स्टॉक की स्थिति को बढ़ाकर तीन साल की अवधि में वित्तीय विवरणों को गलत दर्शाया और झूठे वित्तीय विवरणों के बल पर बैंकों से कर्ज लिये।

भाषा जतिन

रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)