अरविंद फैशन्स के प्रबंध निदेशक, सीईओ शैलेश चतुर्वेदी ने इस्तीफा दिया

अरविंद फैशन्स के प्रबंध निदेशक, सीईओ शैलेश चतुर्वेदी ने इस्तीफा दिया

अरविंद फैशन्स के प्रबंध निदेशक, सीईओ शैलेश चतुर्वेदी ने इस्तीफा दिया
Modified Date: September 30, 2025 / 09:18 pm IST
Published Date: September 30, 2025 9:18 pm IST

नयी दिल्ली, 30 सितंबर (भाषा) अरविंद फैशन्स लि. ने मंगलवार को कहा कि उसके प्रबंध निदेशक और सीईओ शैलेश चतुर्वेदी ने इस्तीफा दे दिया है।

अरविंद फैशन्स ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि चतुर्वेदी 30 सितंबर, 2025 से प्रबंध निदेशक पद से हट जाएंगे।

 ⁠

अपने त्यागपत्र में, चतुर्वेदी ने कहा कि वह व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा दे रहे हैं।

वह वर्ष 2006 में टॉमी हिलफिगर के साथ कंपनी के संयुक्त उद्यम का नेतृत्व करने के लिए अरविंद में शामिल हुए थे और 15 वर्षों से अधिक समय तक कंपनी के कई ब्रांडों का नेतृत्व भी किया। वित्त वर्ष 2017-18 में, उन्होंने केल्विन क्लेन ब्रांड का भी अधिग्रहण किया और वित्त वर्ष 2018-19 में एरो व्यवसाय का अधिग्रहण किया।

लगभग तीन दशकों के करियर में, अरविंद में शामिल होने से पहले उन्होंने मदुरा कोट्स और यूसीबी में भी नेतृत्व किया था।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण


लेखक के बारे में