शांति गोल्ड का आईपीओ 25 जुलाई को खुलेगा,मूल्य दायरा 189-199 रुपये प्रति शेयर
शांति गोल्ड का आईपीओ 25 जुलाई को खुलेगा,मूल्य दायरा 189-199 रुपये प्रति शेयर
नयी दिल्ली, 22 जुलाई (भाषा) स्वर्ण आभूषण विनिर्माता कंपनी शांति गोल्ड इंटरनेशनल ने अपने आगामी 360 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए 189 से 199 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया है।
कंपनी ने मंगलवार को बयान में कहा कि आईपीओ 25 जुलाई को खुलेगा और 29 जुलाई को संपन्न होगा।
आईपीओ पूर्णतः 1.81 करोड़ नए शेयर पर आधारित है इसमें ब्रिकी पेशकश (ओएफएस) का काई घटक शामिल नहीं है।
इस निर्गम से प्राप्त राशि का इस्तेमाल जयपुर में एक इकाई स्थापित करने, कंपनी की कार्यशील पूंजी की बढ़ती आवश्यकताओं को पूरा करने, कर्ज भुगतान और सामान्य कॉर्पोरेट कामों के लिए किया जाएगा।
मुंबई स्थित शांति गोल्ड विभिन्न प्रकार के स्वर्ण आभूषणों के ‘डिजाइन’ तैयार करने और उत्पादन में विशेषज्ञता रखती है। वर्तमान में कंपनी की स्थापित विनिर्माण क्षमता 2,700 किलोग्राम प्रति वर्ष है।
भाषा निहारिका
निहारिका

Facebook



