शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 22.21 और निफ्टी 23.35 अंक गिरा
शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 22.21 और निफ्टी 23.35 अंक गिरा
मुंबई। वैश्विक बाजार से आ रहे कमजोर संकेतों के चलते गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। सैंसेक्स आज 22.21 अंक यानि 0.061% नीचे गिरा और 36,351.23 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 23.35 अंक यानि 0.21% गिरकर 10,957.10 पर बंद हुआ।
कारोबार के दौरान आज मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में गिरावट नजर आई। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.73% और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.98% गिरकर बंद हुआ। वहीं निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 0.72% गिरकर बंद हुआ।
यह भी पढ़ें : सबरीमाला मंदिर में महिलाओं का प्रवेश, सुप्रीम कोर्ट ने कहा-ये भी भगवान की रचना,जानिए क्यों है रोक
कारोबारी सत्र के दौरान बैंकिंग, ऑटो, फार्मा, मेटल शेयरों में गिरावट रही। बैंक निफ्टी 91 अंक गिरकर 26789 के स्तर पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी फार्मा में 1.53%, निफ्टी ऑटो में 0.09%, निफ्टी मेटल में 0.53% की गिरावट रही।
गुरुवार के कारोबार में टॉप गेनर्स में टाइटन, भारती एयरटेल, यस बैंक, वेदांता, आईटीसी, अदानी पोर्ट्स के शेयर्स रहे, जबकि टॉप लूजर्स में हिंडाल्को, कोटक महिंद्रा, सिप्ला, हीरो मोटोकॉर्प, कोल इंडिया, एचडीएफसी के शेयर्स रहे।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



