मजबूती के साथ बंद हुए शेयर बाजार, सेंसेक्स 145.14 और 53.10 अंक ऊपर

मजबूती के साथ बंद हुए शेयर बाजार, सेंसेक्स 145.14 और 53.10 अंक ऊपर

मजबूती के साथ बंद हुए शेयर बाजार, सेंसेक्स 145.14 और 53.10 अंक ऊपर
Modified Date: November 29, 2022 / 07:54 pm IST
Published Date: July 20, 2018 11:18 am IST

मुंबई। वैश्विक बाजारों से मिल रहे मजबूत संकेतों के चलते शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। सेंसेक्स आज 145.14 अंक अर्थात 0.40% बढ़कर 36,496.37 पर और निफ्टी 53.10 अंक यानि 0.48% बढ़कर 11,010.20 पर बंद हुआ।

कारोबार के दौरान आज मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में बढ़त नजर आई। बीएसई के मिडकैप इंडेक्स में 0.73% और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.41% की बढ़त रही। निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 0.94% तक बढ़कर बंद हुआ।

 ⁠

यह भी पढ़ें : बीसीसीआई की वेबसाइट धोनी को बता रही थी टीम इंडिया का कप्तान, विवाद के बाद गलती सुधारी

कारोबारी सत्र के दौरान बैंक, फार्मा, आईटी शेयरों में बढ़त रही बैंक निफ्टी इंडेक्स 83 अंक बढ़कर 26873 के स्तर पर बंद हुआ निफ्टी फार्मा में 1.66 फीसदी, निफ्टी आईटी में 1.46% की बढ़त दर्ज की गई। वहीं निफ्टी ऑटो में 0.43%, निफ्टी मेटल में 0.40% की गिरावट दर्ज की गई है।

इसी तरह टॉप गेनर में बजाज फाइनेंस, सिप्ला, सन फार्मा, टेक महिंद्रा, इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, ऐक्सिस बैंक, रिलायंस के शेयर्स रहे। जबकि टॉप लूजर्स में बजाज ऑटो, एचपीसीएल, वेदांता, बीपीसीएल, ओएनजीसी, यस बैंक के शेयर्स रहे।

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में