Share Market Holiday: आगामी 10 दिनों में ये 6 दिन बंद रहेंगे शेयर बाजार, जानिए क्या है वजह?

Share Market Holiday: आगामी 10 दिनों में ये 6 दिन बंद रहेंगे शेयर बाजार, जानिए क्या है वजह?

Share Market Holiday: आगामी 10 दिनों में ये 6 दिन बंद रहेंगे शेयर बाजार, जानिए क्या है वजह?

(Share Market Holiday, Image Source: Meta AI)

Modified Date: April 10, 2025 / 04:43 pm IST
Published Date: April 10, 2025 4:43 pm IST
HIGHLIGHTS
  • सेंसेक्स 379.93 अंक गिरकर 73,847.17 पर बंद हुआ।
  • 10 में से 6 दिन NSE-BSE में कोई ट्रेडिंग नहीं होगी।
  • विदेशी बाजारों में तेजी, भारतीय बाजार में गिरावट।

Share Market Holiday: वर्तमान समय में शेयर बाजार में काफी उतार-चढ़ाव का दौर चल रहा है। इसी बीच भारतीय शेयर बाजार अगले 10 दिन में से 6 दिन बंद रहेंगे। हॉलीडे कैलेंडर के मुताबिक, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) दोनों अगले दस दिनों में से 6 दिन ट्रेडिंग बिलकुल बंद रहेंगे। वहीं, बीएसई कैलेंडर अप्रैल 2025 के महीने में तीन अवकाश दिखा रहा है, जिसमें 10 अप्रैल को महावीर जयंती, 14 अप्रैल को डॉ बाबा साहेब अंबेडकर जयंती और 18 अप्रैल को गुड फ्राइडे शामिल है। इसका यह मतलब है कि आज की छुट्टी के बाद, भारतीय बाजार सप्ताहांत समेत अगले दस दिनों में से 6 दिन शेयर बाजार बंद रहेगा।

ये 6 दिन बंद रहेंगे शेयर बाजार

ये छह दिन इस प्रकार है, 12 अप्रैल को शनिवार अवकाश, 13 अप्रैल को रविवार मार्केट बंद, 14 अप्रैल को महावीर जयंती, 18 अप्रैल को गुड फ्राइडे, 19 अप्रैल को शनिवार अवकाश और 20 अप्रैल रविवार को अवकाश रहता ही है।

भारतीय बाजार में मंदी तो विदेशी बाजारों में रौनक

हालांकि, आज महावीर जयंती के अवसर पर घरेलू शेयर बाजार बंद है, लेकिन अमेरिका से जापान तक के बाजारों में रौनक देखने को मिली है। बताया जा रहा है कि इसके पीछे की वजह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ टैक्स पर 90 दिन की रोक को माना जा रहा है। बता दें कि वैश्विक मंदी की वजह से भारतीय शेयर बाजार में काफी ज्यादा उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है।

 ⁠

कल यानी बुधवार, 9 अप्रैल 2025 को अस्थिरता के बीच बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 50 गिरावट के साथ बाजार बंद हुआ। जिसमें बीएसई सेंसेक्स 379.93 अंक यानी 0.51% गिरकर 73,847.17 पर बंद हुआ, तो वहीं निफ्टी 136.70 अंक यानी 0.61% लुढ़ककर 22,399.15 पर बंद हुआ। जिसकी वजह से कल कई शेयरों में बड़ी गिरावट और तो कुछ में हल्की उछाल देखने को मिली। इस पर मार्केट एक्सपर्ट ने अगले कुछ हफ्तों में बाजार में अस्थिरता क्रम जारी रहने की संभावना जताई है।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।