मीशो को आईपीओ के जरिए 4,250 करोड़ रुपये जुटाने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी

मीशो को आईपीओ के जरिए 4,250 करोड़ रुपये जुटाने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी

मीशो को आईपीओ के जरिए 4,250 करोड़ रुपये जुटाने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी
Modified Date: June 28, 2025 / 04:41 pm IST
Published Date: June 28, 2025 4:41 pm IST

नयी दिल्ली, 28 जून (भाषा) सॉफ्टबैंक समर्थित मीशो को आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिए 4,250 करोड़ रुपये तक जुटाने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी मिल गई है।

ई-कॉमर्स कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि आईपीओ के लिए प्रस्ताव 25 जून को असाधारण आम बैठक (ईजीएम) में पारित किया गया था।

सूचना के अनुसार, शेयरधारकों ने नए शेयर जारी करके 4,250 करोड़ रुपये तक जुटाने को मंजूरी दे दी है।

 ⁠

यह मंजूरी मीशो द्वारा अमेरिका से भारत में अपना मुख्यालय बदलने के बाद मिली है।

शेयरधारकों ने मीशो के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विदित आत्रे का पद बदलकर उन्हें कंपनी का चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) नियुक्त करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी।

भाषा अनुराग पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में