नयी दिल्ली, 17 अक्टूबर (भाषा) केनरा एचएसबीसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड का शेयर अपनी बाजार सूचीबद्धता के दिन शुक्रवार को निर्गम मूल्य से पांच प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ।
बीएसई और एनएसई दोनों पर शेयर 106 रुपये के निर्गम मूल्य पर ही सूचीबद्ध हुआ। बाद में, बीएसई पर यह 6.36 प्रतिशत चढ़कर 112.0.90 रुपये पर पहुंच गया। हालांकि कारोबार के अंत में यह 5.18 प्रतिशत बढ़त के साथ 111.50 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
एनएसई पर इसका शेयर 5.11 प्रतिशत बढ़त के साथ 111.42 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
इस तरह कंपनी का बाजार मूल्यांकन 10,592.50 करोड़ रुपये हो गया।
केनरा एचएसबीसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बोली के अंतिम दिन बुधवार को 2.29 गुना अभिदान मिला था।
कंपनी के 2,517 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए 100-106 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया गया था।
केनरा एचएसबीसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, केनरा बैंक द्वारा प्रवर्तित एक संयुक्त उद्यम है। इसमें केनरा बैंक की 51 प्रतिशत और एचएसबीसी समूह की एचएसबीसी इंश्योरेंस (एशिया पैसिफिक) होल्डिंग्स की 26 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
भाषा प्रेम रमण
रमण