पहले दिन डोडला डेयरी का शेयर 42 प्रतिशत के लाभ के साथ बंद हुआ | Shares of Dovala Dairy closed 42 per cent profit on day one

पहले दिन डोडला डेयरी का शेयर 42 प्रतिशत के लाभ के साथ बंद हुआ

पहले दिन डोडला डेयरी का शेयर 42 प्रतिशत के लाभ के साथ बंद हुआ

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:27 PM IST, Published Date : June 28, 2021/1:14 pm IST

नयी दिल्ली, 28 जून (भाषा) डोडला डेयरी का शयेर सोमवार को अपने कारोबार के पहले दिन 428 रुपये के निर्गम मूल्य पर 42 प्रतिशत के लाभ के साथ बंद हुआ।

इससे पहले बीएसई में कंपनी का शेयर अपने निर्गम मूल्य पर 23.36 प्रतिशत की बढ़त के साथ 528 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। दिन में कारोबार के दौरान एक समय कंपनी का शेयर 48 प्रतिशत के उछाल के साथ 633.60 रुपये पर पहुंचा था। अंत में यह 42.31 प्रतिशत की बढ़त के साथ 609.10 रुपये पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में डोडला डेयरी का शयेर निर्गम मूल्य पर 28.50 प्रतिशत की बढ़त के साथ 550 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। अंत में यह 42.28 प्रतिशत के लाभ के साथ 609 रुपये पर बंद हुआ।

भाषा अजय अजय मनोहर

मनोहर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers