हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड का शेयर चार प्रतिशत से अधिक चढ़ा

हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड का शेयर चार प्रतिशत से अधिक चढ़ा

हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड का शेयर चार प्रतिशत से अधिक चढ़ा
Modified Date: October 23, 2024 / 06:06 pm IST
Published Date: October 23, 2024 6:06 pm IST

नयी दिल्ली, 23 अक्टूबर (भाषा) वाहन विनिर्माता हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) का शेयर बुधवार को चार प्रतिशत से अधिक चढ़कर बंद हुआ।

इससे पहले कंपनी के शेयर ने मंगलवार को बाजार में सूचीबद्धता के दिन खराब शुरुआत की थी और सात प्रतिशत से अधिक गिर गया था।

बीएसई पर कंपनी का शेयर 4.19 प्रतिशत उछलकर 1,896.70 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 5.91 प्रतिशत चढ़कर 1,928.15 रुपये पर पहुंच गया था।

 ⁠

एनएसई पर शेयर 4.41 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,900 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह छह प्रतिशत चढ़कर 1,928.90 रुपये पर पहुंच गया था।

कंपनी का बाजार मूल्यांकन 1,824.15 करोड़ रुपये बढ़कर 1,54,114.67 करोड़ रुपये हो गया।

हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड का शेयर मंगलवार को सूचीबद्ध हुआ था। पहले कारोबारी सत्र में यह 1,960 रुपये के निर्गम मूल्य के मुकाबले सात प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ बंद हुआ था।

कंपनी के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को पेशकश के अंतिम दिन गत बृहस्पतिवार को 2.37 गुना अभिदान मिला था। इसके 27,870 करोड़ के आईपीओ के लिए 1,865-1,960 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया गया था।

भाषा निहारिका प्रेम

प्रेम


लेखक के बारे में