जेलियो ई-मोबिलिटी के शेयर पहले दिन के कारोबार मे 20 प्रतिशत चढ़ा
जेलियो ई-मोबिलिटी के शेयर पहले दिन के कारोबार मे 20 प्रतिशत चढ़ा
नयी दिल्ली, आठ अक्टूबर (भाषा) इलेक्ट्रिक दोपहिया और तिपहिया वाहन विनिर्माता कंपनी जेलियो ई-मोबिलिटी का शेयर बुधवार को अपने पहले दिन के कारोबार में 136 रुपये के निर्गम मूल्य से करीब 20 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ।
बीएसई के एसएमई मंच पर शेयर का कारोबार 154.90 रुपये प्रति शेयर पर शुरू हुआ, जो निर्गम मूल्य से 13.8 प्रतिशत अधिक है।
बाद में कंपनी का शेयर एक्सचेंज पर 19.56 प्रतिशत के उछाल के साथ 162.60 रुपये पर बंद हुआ।
बाजार बंद होने के समय कंपनी का बाजार मूल्यांकन 343.90 करोड़ रुपये था।
दिन के दौरान बीएसई एसएमई पर कंपनी के 21.87 लाख शेयरों का कारोबार हुआ।
पिछले सप्ताह शुक्रवार को शेयर बिक्री के अंतिम दिन जेलियो ई-मोबिलिटी के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम को 1.50 गुना अभिदान मिला।
जेलियो ई-मोबिलिटी ने अपने 78.34 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए मूल्य दायरा 128-136 रुपये प्रति शेयर तय किया था।
इस सार्वजनिक निर्गम में 58.84 करोड़ रुपये मूल्य के 46.20 लाख इक्विटी शेयरों का ताजा निर्गम और 15.50 करोड़ रुपये मूल्य के 11.4 लाख शेयरों की बिक्री पेशकश शामिल है।
ज़ेलियो ई-मोबिलिटी के प्रबंध निदेशक कुणाल आर्य ने कहा, ‘‘जुटाई गई धनराशि से हमें अपनी विनिर्माण क्षमता का विस्तार करने, अनुसंधान एवं विकास को मजबूत करने, अपने डीलर नेटवर्क को बढ़ाने और इलेक्ट्रिक वाहन प्रौद्योगिकी में नवाचार जारी रखने में मदद मिलेगी।’’
भाषा
योगेश अजय
अजय

Facebook



