निवेशकों का इंतजार हुआ खत्म, स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट हुई जियो फाइनेंशियल सर्विसेज
Jio financial Services Listing जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (JFSL) के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध हो गए है
Jio financial Services Listing
Jio financial Services Listing: एक्सपर्ट समेत लंबे समय से इंतजार कर रहे निवेशकों के लिए बड़ी खबर निकल कर सामने आ रहा है। दरअसल, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (JFSL) का स्टॉक घरेलू शेयर बाजार में आज लिस्टेड हो गया। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग का एक्सपर्ट्स समेत सभी निवेशकों को भी भारी इंतजार था।
Jio financial Services Listing: बता दें कि रिलायंस इंडस्ट्रीज से अलग हुई फाइनेंशियल सर्विस फर्म जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर बीएसई सेंसेक्स पर 265 रुपये जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर 262 रुपये पर लिस्टेड हुए है। जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर की लिस्टिंग कंपनी के डिस्कवर्ड वेल्यू 261.85 रुपये से थोड़ा ज्यादा है। जियो फाइनेंशियल रिलायंस में 6.1 प्रतिशत हिस्सेदारी का मालिक है। कंपनी ने पहले ही भारतीय परिसंपत्ति प्रबंधन उद्यम स्थापित करने के लिए ब्लैकरॉक इंक के साथ साझेदारी की घोषणा की है।
Jio financial Services Listing: आज से प्रभावी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के इक्विटी शेयरों को सूचीबद्ध किया गया और एक्सचेंज पर लेनदेन के लिए स्वीकार किया जाएगा। पहले 10 दिन जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयरों को ट्रेड टू ट्रेड सेगमेंट में रखा जाएगा। इसलिए, सोमवार के सेशन के दौरान जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिस्टिंग आईपीओ और अन्य श्रेणी के शेयरों के लिए विशेष प्री-ओपन सत्र का हिस्सा होगी।
#WATCH जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (JFSL) के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध हैं। pic.twitter.com/uX2c34NyQb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 21, 2023
ये भी पढ़े- क्या आपका भी है इस बैंक में अकाउंट? लोन लेने वालों के बड़ी खुशखबरी आई सामने, जानें किसे मिलेगा फायदा
ये भी पढ़े- एमपी से सूरत-राजकोट जाने वालों के लिए खुशखबरी, अब यहां से डायरेक्ट फ्लाइट की हुई शुरूआत

Facebook



