अडाणी समूह की ज्यादातर कंपनियां के शेयर घाटे में, अडाणी एंटरप्राइजेज 20 प्रतिशत गिरा |

अडाणी समूह की ज्यादातर कंपनियां के शेयर घाटे में, अडाणी एंटरप्राइजेज 20 प्रतिशत गिरा

अडाणी समूह की ज्यादातर कंपनियां के शेयर घाटे में, अडाणी एंटरप्राइजेज 20 प्रतिशत गिरा

:   Modified Date:  February 9, 2023 / 02:19 PM IST, Published Date : February 9, 2023/2:19 pm IST

नयी दिल्ली, नौ फरवरी (भाषा) अडाणी समूह की ज्यादातर कंपनियों के शेयर बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में घाटे में नजर आए। समूह की प्रमुख कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज के शेयर 20 प्रतिशत गिए गए।

अडाणी समूह की लगभग नौ कंपनियां लाल निशान में कारोबार कर रही थीं, जबकि एक कंपनी हरे निशान पर कारोबार कर रही थी।

अडाणी एंटरप्राइजेज के शेयर 20 प्रतिशत की गिरावटर के साथ 1,834.90 रुपये प्रति शेयर पर थे, जो बीएसई पर उसका निचला स्तर है। कंपनी का बाजार पूंजीकरण शुरुआती कारोबार में घटकर 2.38 लाख करोड़ रुपये रह गया।

अडाणी पोर्ट्स और स्पेशल इकोनॉमिक जोन के शेयर 5.59 प्रतिशत गिर गए और प्रति शेयर की कीमत 565.95 रुपये रह गई।

सुबह के सत्र में, अडाणी पावर के शेयर पांच प्रतिशत गिरकर 172.90 रुपये प्रति शेयर रह गया। इसी तरह अडाणी ट्रांसमिशन, अडाणी ग्रीन एनर्जी और अडाणी टोटल गैस भी शुरुआती कारोबार में पांच-पांच प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार कर रही थीं।

अंबुजा सीमेंट के शेयर 5.44 प्रतिशत गिरकर 363.45 रुपये पर, एनडीटीवी के शेयर 2.09 प्रतिशत गिरकर 223 रुपये पर और एसीसी के शेयर 3.63 प्रतिशत गिरकर 1,901.85 रुपये पर कारोबार कर रहे थे।

अडाणी समूह की 10 सूचीबद्ध कंपनियों में से सिर्फ एक कंपनी- अडाणी विल्मर हरे निशान में कारोबार कर रही थी। अडाणी विल्मर के शेयर पांच प्रतिशत बढ़त के साथ बीएसई पर 440.30 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे।

भाषा अनुराग प्रशांत

प्रशांत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)