नज़ारा टेक के शेयर में दो दिन में लगभग 14 प्रतिशत की गिरावट

नज़ारा टेक के शेयर में दो दिन में लगभग 14 प्रतिशत की गिरावट

नज़ारा टेक के शेयर में दो दिन में लगभग 14 प्रतिशत की गिरावट
Modified Date: August 21, 2025 / 07:00 pm IST
Published Date: August 21, 2025 7:00 pm IST

नयी दिल्ली, 21 अगस्त (भाषा) नज़ारा टेक्नोलॉजीज के शेयर में बृहस्पतिवार तक के दो कारोबारी सत्रों में लगभग 14 प्रतिशत की गिरावट आई। हालांकि, कंपनी ने कहा है कि उसका रियल मनी गेमिंग (आरएमजी) कारोबार से कोई सीधा संबंध नहीं है।

बृहस्पतिवार को, नज़ारा टेक्नोलॉजीज का शेयर बीएसई में दिन के कारोबार में 11.18 प्रतिशत गिरकर 1,085 रुपये रह गया। हालांकि, बाद में शेयर ने शुरुआती गिरावट में से अधिकांश की भरपाई कर ली और 1.31 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,205.60 रुपये पर बंद हुआ।

नज़ारा टेक्नोलॉजीज के शेयर में बुधवार को लगभग 13 प्रतिशत की गिरावट आई थी। दो दिनों में, कंपनी के शेयर में 13.96 प्रतिशत की गिरावट आई।

 ⁠

इस बीच, गेमिंग और आतिथ्य कंपनी, डेल्टा कॉर्प कस शेयर बृहस्पतिवार को 2.79 प्रतिशत गिरकर 91.21 रुपये पर बंद हुआ।

संसद ने सभी प्रकार के ऑनलाइन मनी गेम्स पर प्रतिबंध लगाने और ई-स्पोर्ट्स व ऑनलाइन सोशल गेमिंग को बढ़ावा देने वाले एक विधेयक को पारित कर दिया, जिसे राज्यसभा ने बिना किसी बहस के हंगामे के बीच मंजूरी दे दी।

उच्च सदन में ऑनलाइन गेमिंग के प्रचार और विनियमन विधेयक, 2025 पर इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि यह विधेयक ऑनलाइन गेमिंग खंड के दो-तिहाई हिस्से को बढ़ावा देगा।

उन्होंने कहा कि यह विधेयक ऑनलाइन मनी गेम्स पर प्रतिबंध लगाएगा, जो समाज, खासकर मध्यम वर्ग के युवाओं के लिए एक बड़ी समस्या बन गए हैं।

कंपनी ने बुधवार को बीएसई को दी गई एक नियामकीय सूचना में कहा, ‘‘नज़ारा का रियल मनी गेमिंग (आरएमजी) कारोबार से कोई सीधा संबंध नहीं है।

कंपनी ने कहा कि आरएमजी में कंपनी का एकमात्र अप्रत्यक्ष निवेश, मूनशाइन टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड (पोकरबाजी) है जिसमें उसकी 46.07 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय


लेखक के बारे में