नयी दिल्ली, 17 दिसंबर (भाषा) पार्क ब्रांड के तहत अस्पताल चलाने वाली पार्क मेडी वर्ल्ड लिमिटेड की शेयर बाजार में शुरुआत बुधवार को निराशाजनक रही और यह 162 रुपये के निर्गम मूल्य के मुकाबले लगभग नौ प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ।
बीएसई में शेयर 155.60 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ, जो निर्गम मूल्य से 3.95 प्रतिशत कम है। कारोबार दौरान, यह 9.35 प्रतिशत गिरकर 146.85 रुपये पर आ गया। अंत में कंपनी का शेयर 8.54 प्रतिशत की गिरावट के साथ 148.15 रुपये पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में, शेयर निर्गम मूल्य से 1.97 प्रतिशत की गिरावट के साथ 158.80 रुपये पर कारोबार करना शुरू किया। अंत में यह 8.67 प्रतिशत की गिरावट के साथ 147.95 रुपये पर बंद हुआ।
कंपनी का बाजार मूल्यांकन 6,399.06 करोड़ रुपये रहा।
पार्क मेडी वर्ल्ड लिमिटेड के शुरुआती शेयर बिक्री को पिछले हफ्ते शुक्रवार को बोली के आखिरी दिन आठ गुना से ज्यादा अभिदान मिला था।
इस 920 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) का मूल्य दायरा 154-162 रुपये प्रति शेयर था।
इस आईपीओ में 770 करोड़ रुपये के शेयरों का ताजा निर्गम और प्रवर्तक अजीत गुप्ता द्वारा 150 करोड़ रुपये के शेयरों का बिक्री पेशकश शामिल है।
कंपनी की 380 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज चुकाने और 60.5 करोड़ रुपये का उपोग अपनी अनुषंगी, पार्क मेडिसिटी (एनसीआर) और ब्लू हेवन्स द्वारा क्रमशः एक नए अस्पताल के विकास और मौजूदा अस्पताल के विस्तार के लिए करने की योजना है।
भाषा राजेश राजेश रमण
रमण