‘जन-केंद्रित’ भारत-इथियोपिया साझेदारी की दिशा में अहम कदम उठाए गए :प्रधानमंत्री मोदी

‘जन-केंद्रित’ भारत-इथियोपिया साझेदारी की दिशा में अहम कदम उठाए गए :प्रधानमंत्री मोदी

  •  
  • Publish Date - December 17, 2025 / 09:01 PM IST,
    Updated On - December 17, 2025 / 09:01 PM IST

(तस्वीरों के साथ)

अदीस अबाबा, 17 दिसंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को अपनी इथियोपिया यात्रा की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि इस दौरान कई समझौतों पर हस्ताक्षर किया जाना ‘‘विकास और जन-केंद्रित प्रगति’’ पर आधारित द्विपक्षीय साझेदारी को मजबूत करने की दिशा में एक ‘‘महत्वपूर्ण’’ कदम है।

मोदी मंगलवार को इथियोपिया की पहली द्विपक्षीय यात्रा पर अदीस आबाबा पहुंचे थे। इस दौरान, दोनों देशों ने अपने ऐतिहासिक संबंधों को ‘रणनीतिक साझेदारी’ के स्तर तक उन्नत किया।

प्रधानमंत्री ने अपने इथियोपियाई समकक्ष अबी अहमद अली के साथ कई मुद्दों पर बातचीत की, जिसके बाद दोनों नेताओं की मौजूदगी में तीन समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए।

ये समझौता ज्ञापन संयुक्त राष्ट्र शांति स्थापना अभियानों के प्रशिक्षण, सीमा शुल्क मामलों में पारस्परिक प्रशासनिक सहायता और इथियोपिया के विदेश मंत्रालय में डेटा सेंटर की स्थापना से संबंधित हैं।

दोनों पक्षों ने संबंधों को ‘रणनीतिक साझेदारी’ के स्तर तक बढ़ाने, जी-20 के तहत ऋण पुनर्गठन, भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (आईसीसीआर) के तहत अधिक छात्रवृत्तियों, इथियोपियाई नागरिकों के लिए कृत्रिम मेधा (एआई) पर आधारित लघु पाठ्यक्रम तथा मातृ एवं नवजात स्वास्थ्य सेवाओं में सहयोग की भी घोषणा की।

प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘यह हमारी लंबी समय से चली आ रही और भरोसेमंद साझेदारी को आगे बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।’’

उन्होंने कहा कि शासन, शांति स्थापना से लेकर डिजिटल क्षमता और शिक्षा तक, पूरा ध्यान लोगों को सशक्त बनाने पर केंद्रित है।

मोदी ने कहा, ‘‘ज्ञान, कौशल और नवाचार पर जोर हमारे इस साझा विश्वास को दर्शाता है कि हम युवाओं को भविष्य को आकार देने वाला मानते हैं। स्वास्थ्य क्षेत्र में सहयोग मानव गरिमा और सबसे कमजोर वर्ग की देखभाल के प्रति गहरी प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है। ये परिणाम दर्शाते हैं कि भारत-इथियोपिया साझेदारी विकास और जन-केंद्रित प्रगति पर आधारित है।’’

बुधवार को विदेश मंत्रालय में सचिव (आर्थिक संबंध) सुधाकर दलेला ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों के खिलाफ साझा लड़ाई में इथियोपिया के मजबूत समर्थन के लिए प्रधानमंत्री अबी अहमद का आभार जताया।

जॉर्डन से अदीस अबाबा पहुंचे मोदी को इथियोपिया का सर्वोच्च सम्मान ‘द ग्रेट ऑनर निशां ऑफ इथियोपिया’ भी प्रदान किया गया। वह यह सम्मान पाने वाले पहले विदेशी शासनाध्यक्ष हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) और न्यू डेवलपमेंट बैंक (एनडीबी) की सदस्यता हासिल करने के इथियोपिया के प्रयासों का समर्थन करने का भरोसा भी दिलाया।

मोदी ने प्रधानमंत्री अबी को अगले साल फरवरी में भारत में आयोजित होने वाले ‘एआई इंपैक्ट शिखर सम्मेलन’ और ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए भी आमंत्रित किया।

भाषा

संतोष पारुल

पारुल