रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर तीन प्रतिशत टूटा
रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर तीन प्रतिशत टूटा
नयी दिल्ली, 19 जनवरी (भाषा) विविध कारोबार से जुड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लि. का शेयर सोमवार को तीन प्रतिशत तक गिर गया। कंपनी के तीसरी तिमाही के वित्तीय परिणामों की घोषणा के बाद शेयर में यह गिरावट आई।
दिसंबर तिमाही के शुक्रवार को घोषित नतीजों के मुताबिक, रिलायंस इंडस्ट्रीज का शुद्ध लाभ मामूली बढ़त के साथ 18,645 करोड़ रुपये रहा। गैस उत्पादन में कमी और खुदरा कारोबार में कमजोर रुख ने अन्य क्षेत्रों में हुए लाभ को बेअसर कर दिया।
बीएसई पर रिलायंस का शेयर 3.04 प्रतिशत टूटकर 1,413.25 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 3.72 प्रतिशत तक टूटकर 1,403.30 रुपये पर आ गया था।
एनएसई पर कंपनी का शेयर तीन प्रतिशत गिरकर 1,413.60 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 3.74 प्रतिशत टूटकर 1,403.30 रुपये पर आ गया था।
इस गिरावट के बाद कंपनी का बाजार मूल्यांकन 60,016.51 करोड़ रुपये घटकर 19,12,476.70 करोड़ रुपये रह गया।
बीएसई के तीस शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में से सर्वाधिक गिरावट रिलायंस में रही। रिलायंस के शेयर में गिरावट बाजार में नरमी का एक प्रमुख कारण रही।
सेंसेक्स 324.17 अंक यानी 0.39 प्रतिशत टूटकर 83,246.18 अंक पर बंद हुआ जबकि एनएसई निफ्टी 108.85 अंक यानी 0.42 प्रतिशत टूटकर 25,585.50 पर आ गया।
रिलायंस इंडस्ट्रीज के तीसरी तिमाही के नतीजे शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद घोषित किए गए थे। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी ने 18,540 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया था।
भाषा रमण प्रेम
प्रेम


Facebook


