स्कोडा ट्यूब्स का शेयर पहले दिन के कारोबार में पांच प्रतिशत चढ़ा

स्कोडा ट्यूब्स का शेयर पहले दिन के कारोबार में पांच प्रतिशत चढ़ा

  •  
  • Publish Date - June 4, 2025 / 07:17 PM IST,
    Updated On - June 4, 2025 / 07:17 PM IST

नयी दिल्ली, चार जून (भाषा) स्टेनलेस स्टील ट्यूब और पाइप विनिर्माता स्कोडा ट्यूब्स लिमिटेड का शेयर बुधवार को निर्गम मूल्य 140 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ और बाद में यह पांच प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ।

शेयर ने बीएसई और एनएसई दोनों पर 140 रुपये पर कारोबार शुरू किया।

बाद में, बीएसई में कंपनी शेयर 4.96 प्रतिशत बढ़कर 146.95 रुपये के ऊपरी सर्किट सीमा पर पहुंच गए।

एनएसई में, कंपनी का शेयर पांच प्रतिशत बढ़कर 147 रुपये – ऊपरी सर्किट स्तर पर पहुंच गया।

कंपनी का बाजार मूल्यांकन 880.36 करोड़ रुपये रहा।

पिछले शुक्रवार को बोली के समापन के दिन स्कोडा ट्यूब्स के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम को 53.78 गुना अभिदान मिला था।

आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 130-140 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था।

गुजरात स्थित कंपनी का आईपीओ पूरी तरह से इक्विटी शेयरों का एक नया निर्गम था, जो बिना किसी बिक्री प्रस्ताव (ओएफएस) के कुल 220 करोड़ रुपये तक था।

निर्गम से प्राप्त राशि का उपयोग सीमलेस और वेल्डेड ट्यूब और पाइप की उत्पादन क्षमता का विस्तार करने, कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय