शिव बजरंग सिंह इंडियन बैंक के नए कार्यकारी निदेशक

शिव बजरंग सिंह इंडियन बैंक के नए कार्यकारी निदेशक

  •  
  • Publish Date - October 10, 2023 / 07:18 PM IST,
    Updated On - October 10, 2023 / 07:18 PM IST

चेन्नई, 10 अक्टूबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन बैंक ने मंगलवार को कहा कि शिव बजरंग सिंह ने तत्काल प्रभाव से उसके कार्यकारी निदेशक का पदभार संभाल लिया है।

चेन्नई मुख्यालय वाले इंडियन बैंक ने बयान में कहा कि नई जिम्मेदारी संभालने से पहले सिंह बैंक ऑफ इंडिया के मुख्य महाप्रबंधक के रूप में कार्यरत थे।

सिंह के पास एमबीए की डिग्री है।

अपने करियर में उन्होंने बैंकिंग के विभिन्न पहलुओं में योगदान दिया है, जिसमें बिजनेस प्रोसेस री-इंजीनियरिंग, सूक्ष्म, लघु और मझोले उद्योग, शाखा बैंकिंग और ट्रेजरी शामिल हैं।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय