झारखंड ने तमिलनाडु को 28 रन से हराया, सौराष्ट्र ने कर्नाटक पर एक रन से जीत हासिल की

झारखंड ने तमिलनाडु को 28 रन से हराया, सौराष्ट्र ने कर्नाटक पर एक रन से जीत हासिल की

  •  
  • Publish Date - December 6, 2025 / 04:49 PM IST,
    Updated On - December 6, 2025 / 04:49 PM IST

अहमदाबाद, छह दिसंबर (भाषा) झारखंड ने कुमार कुशाग्र और विराट सिंह के शानदार अर्धशतक के बाद अनुशासित गेंदबाजी की बदौलत शनिवार को यहां सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के एलीट ग्रुप डी मैच में तमिलनाडु को 28 रन से हरा दिया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए झारखंड की शुरुआत खराब रही और पांचवें ओवर में 29 रन पर उसके दो विकेट गिर गए। लेकिन कुशाग्र (48 गेंद में 84 रन) और विराट (39 गेंद में 72 रन) ने मिलकर 120 रन की साझेदारी करके 15वें ओवर में पारी को 150 के करीब पहुंचा दिया।

इसके बाद विराट और अनुकूल रॉय ने आखिरी ओवरों में तेजी से रन बनाकर झारखंड को 207 रन पर तीन विकेट के मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।

कुशाग्र ने पांच चौके और इतने ही छक्के लगाए जबकि विराट की पारी में 10 चौके और दो छक्के शामिल थे।

जवाब में तमिलनाडु की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए सात विकेट पर 179 रन पर सिमट गई। साई सुदर्शन (42 गेंद में 64 रन) की पारी से टीम 14वें ओवर में दो विकेट पर 124 रन बना चुकी थी।

लेकिन इसी ओवर में सुदर्शन के रन आउट होने से टीम लड़खड़ा गई और इससे उबर नहीं सकी।

सुशांत मिश्रा (51 रन पर दो विकेट) और बाल कृष्ण (29 रन पर दो विकेट) ने दो-दो विकेट लिए।

एक अन्य मैच में सौराष्ट्र ने रनों के मामले में अपनी सबसे करीबी टी20 जीत दर्ज की जिसमें उसने कर्नाटक को एक रन से हराया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए सौराष्ट्र ने मिलकर अच्छा प्रदर्शन किया जिसमें विश्वराज जडेजा (40) और सिद्धांत राणा (42) की बदौलत टीम ने आठ विकेट पर 178 रन बनाए।

इसके बाद उसके गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया जिसमें चेतन सकारिया (37 रन रन देकर दो विकेट), जयदेव उनादकट (29 रन देकर दो विकेट) और प्रेरक मांकड़ (37 रन देकर दो विकेट) ने मिलकर कर्नाटक को नौ विकेट पर 177 रन ही बनाने दिए।

देवदत्त पडिक्कल की 66 रन की पारी ने कर्नाटक 13वें ओवर में तीन विकेट पर 103 रन बना चुका था। लेकिन 19वें ओवर में लगातार गेंदों पर मनवंत कुमार एल (9) और शुभांग हेगड़े (14) के लगातार विकेट गिरने से जीत की उम्मीद टूट गई। आखिर में 11वें नंबर के बल्लेबाज विजयकुमार वैशाक के आखिरी ओवरों में दो चौके लगाए लेकिन इसके बावजूद कर्नाटक हार गया।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द

ताजा खबर