श्री सीमेंट का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में 16 प्रतिशत घटकर 556 करोड़ रुपये पर

श्री सीमेंट का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में 16 प्रतिशत घटकर 556 करोड़ रुपये पर

Edited By :  
Modified Date: May 14, 2025 / 06:41 PM IST
,
Published Date: May 14, 2025 6:41 pm IST

कोलकाता, 14 मई (भाषा) श्री सीमेंट का एकीकृत शुद्ध लाभ पिछले वित्त वर्ष की जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान 16 प्रतिशत घटकर 556 करोड़ रुपये रहा।

वित्त वर्ष 2023-24 की समान तिमाही में कंपनी को 662 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

कंपनी ने बुधवार को बयान में कहा कि उसकी परिचालन आय समीक्षाधीन तिमाही में बढ़कर 5,240 करोड़ रुपये रही, जो वित्त वर्ष 2023-24 की समान तिमाही में 5,073 करोड़ रुपये थी। कंपनी का ईबीआईटीडीए (कर पूर्व लाभ) 1,381 करोड़ रुपये पर स्थिर रहा है।

मार्च तिमाही के दौरान कुल सीमेंट और क्लिंकर बिक्री की मात्रा 98.4 लाख टन तक पहुंच गई, जो कंपनी का अब तक का सबसे अधिक तिमाही आंकड़ा है।

पिछले वित्त वर्ष में श्री सीमेंट ने दो ग्राइंडिंग इकाइयां चालू कीं। इनमें एक इकाई उत्तर प्रदेश के एटा में (30 लाख टन प्रतिवर्ष) और दूसरी इकाई छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार (34 लाख टन प्रतिवर्ष) में है। इससे कंपनी की कुल सीमेंट क्षमता 6.28 करोड़ टन प्रति वर्ष हो गई।

कंपनी का लक्ष्य वित्त वर्ष 2027-28 तक सालाना आठ करोड़ टन क्षमता को पार करना है। कंपनी की कई परियोजनाएं राजस्थान, कर्नाटक और झारखंड में प्रक्रिया में हैं।

भाषा अनुराग रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)