सिडबी ने फिनटेक क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए डीएलएआई के साथ समझौता किया |

सिडबी ने फिनटेक क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए डीएलएआई के साथ समझौता किया

सिडबी ने फिनटेक क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए डीएलएआई के साथ समझौता किया

:   September 23, 2023 / 06:00 PM IST

मुंबई, 23 सितंबर (भाषा) भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) ने शनिवार को कहा कि उसने देश के फिनटेक क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए डिजिटल लेंडर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (डीएलएआई) के साथ एक समझौता किया है।

सिडबी और डीएलएआई ने इस आशय के एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।

एक बयान के अनुसार इस एमओयू का मकसद बैंकों और ऋण सेवा प्रदाताओं (एलएसपी) के बीच गठजोड़ को बढ़ाना देने तथा डिजिटल ऋण साझेदारी में तेजी लाने के लिए मानक प्रोटोकॉल विकसित करने में सिडबी के साथ सहयोग करना है।

बयान में कहा गया है कि सिडबी ऐसे योग्य एनबीएफसी को संसाधन भी मुहैया कराएगा, जो डीएलएआई के सदस्य हैं।

सिडबी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक शिवसुब्रमण्यम रमन ने कहा कि उन्हें डिजिटल ऋण में तेजी लाने के लिए मानक प्रोटोकॉल, ग्राहक सुरक्षा, शिकायत निवारण जैसे अन्य महत्वपूर्ण पहलुओं पर उद्योग के साथ काम करने में खुश हैं।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)