घरेलू अर्थव्यवस्था में टिकाऊ पुनरुद्धार के संकेत : पारेख |

घरेलू अर्थव्यवस्था में टिकाऊ पुनरुद्धार के संकेत : पारेख

घरेलू अर्थव्यवस्था में टिकाऊ पुनरुद्धार के संकेत : पारेख

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:41 PM IST, Published Date : June 27, 2022/9:28 pm IST

मुंबई, 27 जून (भाषा) जीवन बीमा कंपनी एचडीएफसी लाइफ के चेयरमैन दीपक पारेख ने सोमवार को कहा कि अस्थिर वैश्विक चुनौतियों के बीच भारतीय अर्थव्यवस्था में टिकाऊ और भरोसेमंद पुनरुद्धार के संकेत दिख रहे हैं।

पारेख ने सोमवार को एचडीएफसी लाइफ की 22वीं वार्षिक आम बैठक में शेयरधारकों को संबोधित करते कहा कि उपभोक्ता खर्च में वृद्धि से घरेलू आर्थिक गतिविधियों में तेजी आई है।

निजी जीवन बीमा कंपनी के चेयरमैन ने कहा, ‘‘वैश्विक परिस्थितियों में उच्च अस्थिरता के बावजूद हम भारत की अर्थव्यवस्था के मजबूती के बारे में आशावादी बने हुए हैं। अब हम एक स्थायी आर्थिक पुनरुद्धार के शुरुआती संकेत देख रहे हैं।’’

उन्होंने कहा कि गैर-तेल और गैर-सोने के आयात में उच्च वृद्धि……घरेलू मांग में तेजी को दर्शाती है तथा घरेलू आर्थिक गतिविधि निजी खपत और बढ़ते विवेकाधीन खर्च से प्रेरित है।

पारेख के अनुसार, देश के दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र में मॉनसून के सामान्य रहने से ग्रामीण क्षेत्र में उपभोक्ता खर्च को बढ़ावा मिल सकता है।

उन्होंने जीवन बिना उद्योग को लेकर कहा कि कोविड-19 महामारी के बावजूद इस क्षेत्र की कंपनियों के नए कारोबार के प्रीमियम में बीते वित्त वर्ष के दौरान 16 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

भाषा जतिन रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers