हाजिर मांग बढ़ने से चांदी वायदा भाव 1,293 रुपये चढ़ा |

हाजिर मांग बढ़ने से चांदी वायदा भाव 1,293 रुपये चढ़ा

हाजिर मांग बढ़ने से चांदी वायदा भाव 1,293 रुपये चढ़ा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:46 PM IST, Published Date : July 29, 2021/5:18 pm IST

नयी दिल्ली, 29 जुलाई (भाषा) हाजिर बाजार में मांग बढ़ने से उत्साहित होकर बृहस्पतिवार को सटोरियों ने अपने सौदे बढ़ा दिये जिससे वायदा बाजार में चांदी का भाव 1,293 रुपये बढ़कर 67,683 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सितंबर माह के लिये चांदी वायदा अनुबंध का डिलीवरी भाव 1,293 रुपये यानी 1.95 प्रतिशत बढ़कर 67,683 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया। इस अनुबंध के लिये 9,779 लॉट के लिये कारोबार किया गया।

विश्लेषकों का मानना है कि घरेलू बाजार में सकारात्मक रुख को देखते हुये सटोरियों ने नये सौदे किये जिससे कि चांदी वायदा बाजार में भाव ऊंचा रहा।

वैश्विक बाजार की यदि बात की जाये तो न्यूयार्क में चांदी का भाव 2.56 प्रतिशत बढ़कर 25.52 डालर प्रति औंस पर पहुंच गया।

भाषा

महाबीर मनोहर

मनोहर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers