सिंगापुर एयरलाइंस बेंगलुरु के लिए उड़ान सेवाएं बढ़ाएगी

सिंगापुर एयरलाइंस बेंगलुरु के लिए उड़ान सेवाएं बढ़ाएगी

सिंगापुर एयरलाइंस बेंगलुरु के लिए उड़ान सेवाएं बढ़ाएगी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:22 pm IST
Published Date: August 22, 2022 4:54 pm IST

नयी दिल्ली, 22 अगस्त (भाषा) सिंगापुर एयरलाइंस (एसआईए) अक्टूबर के अंत से बेंगलुरु के लिए अपनी उड़ान सेवाओं को बढ़ाएगी।

एयरलाइंस ने बताया कि बढ़ी हुई मांग को पूरा करने के लिए उड़ान सेवाओं को बढ़ाकर कोविड महामारी-पूर्व के स्तर पर लाया जाएगा।

कंपनी ने सोमवार को बयान में कहा कि वह इस समय बेंगलुरु के लिए प्रति सप्ताह सात उड़ानें भरती है, जिसे 30 अक्टूबर से हर हफ्ते 16 उड़ानों तक बढ़ाया जाएगा।

 ⁠

एसआईए ने कहा कि वह पूरे भारत में अपने संचालन को कोविड-पूर्व के स्तर पर बहाल करने की दिशा में काम कर रही है।

एसआईए के भारत में महाप्रबंधक सी येन चेन ने कहा कि एयरलाइन को बेंगलुरु के लिए अच्छी मांग देखने को मिल रही है, और इस गंतव्य के लिए विशेष किराये के साथ क्षमता में वृद्धि से ग्राहकों को कई आकर्षक विकल्प मिलेंगे।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय


लेखक के बारे में