सिंगापुर भारतीय श्रमिकों को थोड़ा-थोड़ा करके और योजनाबद्ध ढंग से वापस बुलाएगा

सिंगापुर भारतीय श्रमिकों को थोड़ा-थोड़ा करके और योजनाबद्ध ढंग से वापस बुलाएगा

सिंगापुर भारतीय श्रमिकों को थोड़ा-थोड़ा करके और योजनाबद्ध ढंग से वापस बुलाएगा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:02 pm IST
Published Date: July 7, 2021 11:52 am IST

सिंगापुर, सात जुलाई (भाषा) सिंगापुर निर्माण, सामुद्रिक और व्यापार प्रक्रिया (सीएमपी) जैसे क्षेत्रों में भारतीय प्रवासी कामगारों एक पायलट कार्यक्रम के जरिये इस महीने थोड़ा-थोड़ा करके और योजनाबद्ध ढंग से वापस बुलाएगा।

‘द स्ट्रेट्स टाइम्स’ ने बुधवार को सिंगापुर कॉन्ट्रैक्टर्स एसोसिएशन, एसोसिएशन ऑफ सिंगापुर मरीन इंडस्ट्रीज और एसोसिएशन ऑफ प्रोसेस इंडस्ट्री के एक संयुक्त बयान के हवाले से बताया कि पायलट योजना के सफल होने पर इस तरीके का इस्तेमाल करके प्रवासी श्रमिकों को सुरक्षित तरीके से वापस बुलाया जाएगा।

बयान के अनुसार पायलट परियोजना के तहत मलेशिया से आने वाले कुछ श्रमिकों में कोविड-19 संक्रमण का कोई भी मामला सामने नहीं आने के बाद यह कदम उठाया गया है।

 ⁠

व्यापार संगठनों ने कहा कि पायलट परियोजना को पहले छोटे स्तर पर और योजनाबद्ध ढंग से पूरा किया जाएगा, ताकि जोखिमों को बेहतर ढंग से प्रबंधित किया जा सके।

कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप के बाद प्रवासी श्रमिकों के आने पर प्रतिबंध के चलते सीएमपी क्षेत्र बुरी तरह प्रभावित हो गया है।

फिलहाल बांग्लादेश, नेपाल, पाकिस्तान, श्रीलंका और भारत की यात्रा करने वाले लोगों को सिंगापुर में प्रवेश करने की अनुमति नहीं है।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय


लेखक के बारे में