सिंगापुर का ग्लोबल स्कूल फाउंडेशन भारत के शिक्षा क्षेत्र में 55 करोड़ डॉलर का निवेश करेगा

सिंगापुर का ग्लोबल स्कूल फाउंडेशन भारत के शिक्षा क्षेत्र में 55 करोड़ डॉलर का निवेश करेगा

सिंगापुर का ग्लोबल स्कूल फाउंडेशन भारत के शिक्षा क्षेत्र में 55 करोड़ डॉलर का निवेश करेगा
Modified Date: December 20, 2022 / 02:53 pm IST
Published Date: December 20, 2022 2:53 pm IST

सिंगापुर, 20 दिसंबर (भाषा) सिंगापुर स्थित भारतीय मूल के ग्लोबल स्कूल फाउंडेशन (जीएसएफ) ने भारत के स्कूली शिक्षा क्षेत्र में 2026 तक 55 करोड़ डॉलर से अधिक का निवेश करने की योजना बनाई है।

जीएसएफ की पहले से ही बेंगलुरु, पुणे, अहमदाबाद और नोएडा में उपस्थिति है।

कोविड-महामारी के बाद स्थानीय समुदायों द्वारा दाखिले के लिए मांग में भारी बढ़ोतरी देखी गई है। परिवारों के एक से दूसरे शहर जाने और दूसरे देशों से स्वदेश लौटने के बीच मांग में उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई है।

 ⁠

जीएसएफ के कार्यकारी चेयरमैन और सह-संस्थापक अतुल तेमुर्निकर ने बयान में कहा, ‘‘यह जरूरी है कि जीएसएफ अपने नेटवर्क में ऐसे छात्रों को बिना किसी व्यवधान के गारंटी के साथ प्रवेश दिलाने के लिए आवश्यक कदम उठाए।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जीएसएफ की वैश्विक विस्तार की योजना के तहत भारत को अपने रणनीतिक बाजारों में से एक बनाने की है। इसके अलावा वर्ष 2026 तक भारत के स्कूल शिक्षा क्षेत्र में 55 करोड़ डॉलर से अधिक का निवेश करने की योजना है।’’

भाषा रिया अजय

अजय


लेखक के बारे में