सिंगटेल ने भारती एयरटेल में 1.2 प्रतिशत हिस्सेदारी 1.5 अरब डॉलर में बेची |

सिंगटेल ने भारती एयरटेल में 1.2 प्रतिशत हिस्सेदारी 1.5 अरब डॉलर में बेची

सिंगटेल ने भारती एयरटेल में 1.2 प्रतिशत हिस्सेदारी 1.5 अरब डॉलर में बेची

Edited By :  
Modified Date: May 16, 2025 / 01:55 PM IST
,
Published Date: May 16, 2025 1:55 pm IST

नयी दिल्ली, 16 मई (भाषा) सिंगटेल ने दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल में अपनी प्रत्यक्ष हिस्सेदारी का करीब 1.2 प्रतिशत हिस्सा लगभग दो अरब सिंगापुर डॉलर (लगभग 1.5 अरब अमेरिकी डॉलर) में बेच दिया है।

सिंगटेल ने बयान में कहा, यह कदम उसने अपनी परिसंपत्ति खंड को अनुकूलतम बनाने और शेयरधारकों के ‘रिटर्न’ को स्थायी रूप से बढ़ाने के लिए सक्रिय पूंजी प्रबंधन दृष्टिकोण के अनुरूप उठाया है। यह लेनदेन एयरटेल के मौजूदा शेयरधारकों सहित अंतरराष्ट्रीय और भारतीय संस्थागत निवेशकों के साथ निजी नियोजन के माध्यम से किया गया। अधिकांश लेन-देन घरेलू म्यूचुअल फंड और अंतरराष्ट्रीय ‘लॉन्ग-ओनली फंड’ को बेचे गए।

इसमें कहा गया, ‘‘ सिंगटेल ने आज क्षेत्रीय सहयोगी एयरटेल में अपनी प्रत्यक्ष हिस्सेदारी का लगभग 1.2 प्रतिशत हिस्सा 2.0 अरब सिंगापुर डॉलर में बेच दिया है, जो कि इसके परिसंपत्ति खंड को अनुकूलतम बनाने तथा शेयरधारकों के ‘रिटर्न’ को स्थायी रूप से बढ़ाने के लिए सक्रिय पूंजी प्रबंधन दृष्टिकोण का हिस्सा है।’’

सिंगटेल, दो दशकों से अधिक समय से एयरटेल में दीर्घकालिक रणनीतिक निवेशक है।

कंपनी ने कहा कि वह मध्यम अवधि में एयरटेल में अपनी प्रभावी हिस्सेदारी को बराबर करने के लिए भारती एंटरप्राइजेज के साथ काम कर रहा है।

इस लेन-देन के बाद, सिंगटेल के पास एयरटेल में 28.3 प्रतिशत हिस्सेदारी रहेगी जिसका अनुमानित मूल्य 48 अरब सिंगापुर डॉलर है। इससे 1.4 अरब सिंगापुर डॉलर का अनुमानित लाभ होगा।

भाषा निहारिका

निहारिका

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)