सीतारमण ने नागर विमानन मंत्रालय, दूरसंचार विभाग से पूंजी व्यय में तेजी लाने को कहा |

सीतारमण ने नागर विमानन मंत्रालय, दूरसंचार विभाग से पूंजी व्यय में तेजी लाने को कहा

सीतारमण ने नागर विमानन मंत्रालय, दूरसंचार विभाग से पूंजी व्यय में तेजी लाने को कहा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:07 PM IST, Published Date : October 25, 2021/8:43 pm IST

नयी दिल्ली, 25 अक्टूबर (भाषा) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को नागर विमानन मंत्रालय और दूरसंचार विभागों के पूंजीगत व्यय की समीक्षा की और दोनों विभागों से परियोजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने को कहा।

बैठक के दौरान नागर विमानन मंत्रालय और दूरसंचार विभाग के पूंजीगत व्यय, ढांचागत परियोजनाओं और संपत्ति मौद्रिकरण योजना की प्रगति का जायजा लिया गया।

वित्त मंत्रालय ने ट्विटर पर लिखा है, ‘‘वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नागर विमानन मंत्रालय से यह सुनिश्चित करने को कहा कि अधिक से अधिक परियोजनाओं का क्रियान्वयन हो और पूंजी व्यय 2022-23 में मौजूदा अनुमान लक्ष्य से उल्लेखनीय रूप से अधिक हो।’’

वित्त वर्ष 2021-22 के बजट में 5.54 लाख करोड़ रुपये के पूंजी व्यय का प्रावधान किया गया है। यह 2020-21 के बजटीय अनुमान से 34.5 प्रतिशत अधिक है।

मंत्रालय ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘वित्त मंत्री ने दूरसंचार विभाग से आकांक्षी जिलों को ध्यान में रखकर पूर्वोत्तर क्षेत्र में डिजिटल विस्तार योजनाओं में तेजी लाने को कहा।’’

भाषा रमण अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)