सीतारमण ने जी20 विशेषज्ञ समूह से मुलाकात की, बहुपक्षीय विकास बैंकों को मजबूत करने पर चर्चा |

सीतारमण ने जी20 विशेषज्ञ समूह से मुलाकात की, बहुपक्षीय विकास बैंकों को मजबूत करने पर चर्चा

सीतारमण ने जी20 विशेषज्ञ समूह से मुलाकात की, बहुपक्षीय विकास बैंकों को मजबूत करने पर चर्चा

:   September 23, 2023 / 08:40 PM IST

नयी दिल्ली, 23 सितंबर (भाषा) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को जी20 स्वतंत्र विशेषज्ञ समूह से मुलाकात की। इस दौरान बहुपक्षीय विकास बैंकों (एमडीबी) को मजबूत करने पर चर्चा हुई।

जी20 स्वतंत्र विशेषज्ञ समूह (आईईजी) के सह-संयोजक पूर्व अमेरिकी वित्त मंत्री लॉरेंस समर्स और 15वें वित्त आयोग के पूर्व अध्यक्ष एन के सिंह हैं।

जी20 ने भारत की अध्यक्षता में आईईजी की स्थापना की, जिसने एमडीबी को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित किया है। समूह की रिपोर्ट के पहले खंड को इस महीने की शुरुआत में नयी दिल्ली शिखर सम्मेलन में जी20 नेताओं ने स्वीकार किया था।

वित्त मंत्रालय ने एक्स पर लिखा, ”जी20 आईईजी सदस्य इस समय भारत में अपनी रिपोर्ट के दूसरे खंड पर काम कर रहे हैं, जिस पर माराकेच में होने वाली आईएमएफ, विश्व बैंक की वार्षिक बैठक के मौके पर होने वाली जी20 बैठक में चर्चा की जाएगी।”

भारत की जी20 अध्यक्षता के तहत चौथी और अंतिम वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक के गवर्नरों (एफएमसीबीजी) की बैठक अगले महीने मोरक्को में हो रही है।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)