सीतारमण ने कतर के विदेश व्यापार मामलों के मंत्री से मुलाकात की

सीतारमण ने कतर के विदेश व्यापार मामलों के मंत्री से मुलाकात की

सीतारमण ने कतर के विदेश व्यापार मामलों के मंत्री से मुलाकात की
Modified Date: August 28, 2025 / 06:19 pm IST
Published Date: August 28, 2025 6:19 pm IST

नयी दिल्ली, 28 अगस्त (भाषा) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कतर के विदेश व्यापार मामलों के राज्य मंत्री अहमद बिन मोहम्मद अल-सईद से बृहस्पतिवार को मुलाकात की। दोंनो ने द्विपक्षीय व्यापार एवं निवेश समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा की।

सीतारमण ने चर्चा के दौरान पिछले दशक में विदेशी निवेश आकर्षित करने के लिए भारत द्वारा उठाए गए परिवर्तनकारी कदमों का उल्लेख किया।

वित्त मंत्रालय ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘ दोनों मंत्रियों ने भारत और कतर के बीच रणनीतिक साझेदारी के तहत द्विपक्षीय व्यापार एवं निवेश संबंधों को बढ़ाने की प्रतिबद्धता दोहराई।’’

 ⁠

कतर के प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि भारत की आर्थिक वृद्धि और प्रौद्योगिकी विकास को देखते हुए वे भारत में निवेश के अच्छे अवसर देखते हैं।

इसके अलावा, वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कतर के विदेश व्यापार राज्य मंत्री अहमद बिन मोहम्मद अल-सईद और उनके साथ आए प्रतिनिधिमंडल के साथ द्विपक्षीय बैठक की।

चौधरी ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘ इस ऐतिहासिक द्विपक्षीय बैठक में भारत और कतर के बीच व्यापार, निवेश एवं रणनीतिक सहयोग के नए रास्ते खोलने के मकसद से गहन चर्चा हुई। द्विपक्षीय आर्थिक संबंधों को मजबूत करने, व्यावसायिक अवसरों का विस्तार करने और उभरते क्षेत्रों में निवेश को बढ़ावा देने पर विशेष जोर दिया गया।’’

भाषा निहारिका रमण

रमण


लेखक के बारे में