सीतारमण एक बार फिर कागजरहित प्रारूप में पेश करेंगी बजट

सीतारमण एक बार फिर कागजरहित प्रारूप में पेश करेंगी बजट

सीतारमण एक बार फिर कागजरहित प्रारूप में पेश करेंगी बजट
Modified Date: July 23, 2024 / 09:51 am IST
Published Date: July 23, 2024 9:51 am IST

(तस्वीरों के साथ)

नयी दिल्ली, 23 जुलाई (भाषा) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक बार फिर पारंपरिक ‘बही-खाता’ शैली की थैली में लिपटा एक डिजिटल टैबलेट लिए मंगलवार को संसद के लिए रवाना हुईं। वह पिछले वर्षों की तरह चालू वित्त वर्ष 2024-25 के बजट को भी कागज रहित प्रारूप में पेश करेंगी।

 ⁠

वित्त मंत्री ने मैजेंटा बॉर्डर वाली ‘क्रीम’ रंग की रेशम की साड़ी पहनी हुई थी। उन्होंने अपने कार्यालय के बाहर अधिकारियों की टीम के साथ पारंपरिक ‘ब्रीफकेस’ लिए तस्वीर खिंचवाई।

टैबलेट को ब्रीफकेस के बजाय एक लाल कवर के अंदर रखा गया था जिस पर सुनहरे रंग का राष्ट्रीय प्रतीक बना था।

वह राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलने के बाद सीधे संसद पहुंचेंगी।

देश की पहली पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री सीतारमण अपना लगातार सातवां बजट पेश करेंगी। यह एक रिकॉर्ड होगा।

भाषा अजय अजय निहारिका

निहारिका


लेखक के बारे में